corbin boschITG 1747228560369

साउथ अफ्रीका के ये आठ खिलाड़ी, IPL 2025 के प्लेऑफ में टीम का छोड़ देंगे साथ, जानें किसे सबसे अधिक नुकसान

May 14, 2025

Credit: Getty

image
marco jansenITG 1747228565293

एडेन मार्करम से लेकर कगिसो रबाडा तक साउथ अफ्रीका के कुल 8 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सख्त आदेश दिया है. 

8 खिलाड़ी छोड़ सकते हैं आईपीएल 

Credit: Getty

lungi ngidiITG 1747228566841

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को बोर्ड ने 25 मई तक की एनओसी दी थी. लेकिन IPL की तारिख बढ़ने से अब पंगा फंस गया है. 

साउथ अफ्रीकी बोर्ड का अल्टीमेटम

Credit: Getty

aiden markramITG 1747228558538

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड अब भी अपने कदम पर अड़ा है और वह  26 मई को खिलाड़ियों को वापस बुलाना चाहता है. जिससे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी टीम से प्लेऑफ मिस सकते हैं. 

WTC फाइनल आया आड़े 

Credit: Getty

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश 26 मई को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ अहम लीग मुक़ाबले से पहले टीम छोड़ सकते हैं.

कॉर्बिन बॉश

Credit: Getty

MI के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रेयान रिकेल्टन को भी WTC फाइनल वाली टेम्बा बवुमा की साउथ अफ़्रीकी टेस्ट टीम में शामिल होना पड़ सकता है. मुंबई के दो खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं तो मुंबई को सबसे अधिक नुकसान हो सकता है. 

रेयान रिकेल्टन

Credit: Getty

सनराइजर्स हैदराबाद के वियान मुल्डर पर कोई संकट नहीं है और उनकी टीम हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर है और आखिरी लीग मैच 25 मई को खेलेगी. 

वियान मुल्डर

Credit: Getty

पंजाब किंग्स के मार्को यानसन के भी प्लेऑफ़ का हिस्सा होने की संभावना नहीं है. पंजाब प्लेऑफ के करीब है और यानसन के जाने से उन्हें झटका लग सकता है. 

मार्को यानसन

Credit: Getty

लखनऊ के ओपनर एडन मार्करम आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच से पहले टीम छोड़ सकते हैं. हालांकि एलएसजी के पास प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है.

एडन मार्करम

Credit: Getty

जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी भी आरसीबी छोड़ सकते हैं. क्योंकि वो भी साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.  

लुंगी एंगिडी

Credit: Getty

गुजरात के लिए खेलने वाले कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. ड्रग्स बैन के कारण रबाडा ने इस सीजन गुजरात के लिए कई मैच मिस किए हैं. 

कगिसो रबाडा

Credit: Getty

ट्रिस्टन स्टब्स के जाने से दिल्ली कैपिटल्स के मध्यक्रम को बड़ा झटका लगेगा. डीसी का आखिरी लीग मुकाबला 24 मई को पीबीकेएस के खिलाफ है.दिल्ली अगर प्लेऑफ में गई तो स्टब्स के रूप में तगड़ा झटका लगेगा. 

ट्रिस्टन स्टब्स

Credit: Getty