May 04, 2025
Credit: Getty
आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 33 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 62 रन की पारी खेली.
Credit: Getty
विराट कोहली ने इन पांच छक्कों के दौरान आईपीएल इतिहास में एक ऐसे मुकाम को हासिल कर लिया, जिसके आस-पास भी कोई नहीं है.
Credit: Getty
विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइज यानि एक टीम के लिए छक्कों का तिहरा शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने.
Credit: Getty
विराट कोहली के नाम आरसीबी के लिए आईपीएल में 300 या उससे अधिक छक्के हो चुके हैं.
Credit: Getty
आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइज यानि टीम के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर :-
Credit: Getty
विराट कोहली ने चेन्नई के सामने पांच छक्के के दौरान आरसीबी के लिए अपने 300 छक्के पूरे किये और ऐसा करने वाले पहले बैटर बने.
Credit: Getty
विराट के बाद क्रिस गेल का नाम शामिल है और वह आरसीबी के लिए 263 छक्के लगा चुके हैं.
Credit: Getty
विराट और गेल के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित शर्मा अभी तक मुंबई के लिए 262 सिक्स लगा चुके हैं.
Credit: Getty
मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलने वाले काइरन पोलार्ड का नाम भी शामिल है और पोलार्ड मुंबई के लिए आईपीएल में 258 छक्के लगा चुके हैं.
Credit: Getty
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले उनके कप्तान धोनी अभी तक अपनी टीम के लिए 257 छक्के लगा चुके हैं और पांचवें नंबर पर शामिल हैं.
Credit: Getty