वो तीन टूर्नामेंट, जब नीरज चोपड़ा पोडियम से रहे काफी दूर

september 19, 2025

Credit: Getty

भारत के ओलिंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 8वें स्‍थान पर रहे.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

8 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि नीरज जिस इवेंट में खेले, उसमें वह पोडियम फिनिश नहीं कर पाए.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

इस हार के साथ पोडियम पर पहुंचने का उनका सिलसिला खत्‍म हो गया है.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

टोक्‍यो ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट और पेरिस ओलिंपिक में सिल्‍वर जीतने वाले नीरज इससे पहले सिर्फ तीन बार ही पोडियम फिनिश नहीं कर पाए थे.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

साल 2013 में अंडर 18 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में वह 19वें स्‍थान पर रहे थे.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

इसके बाद 2015 में एशियन चैंपियनशिप में वह 9वें स्‍थान पर रहे थे.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

2017 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में नीरज 15वें स्‍थान पर रहे थे.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty

इनके अलावा वो जिस टूर्नामेंट में खेले, हमेशा टॉप तीन में ही रहे.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty