U20 वर्ल्‍ड चैंपियन से लेकर ओलिंपिक गोल्‍ड तक, नीरज चोपड़ा के पास है दुनिया का हर एक खिताब

May 17, 2025

Credit: Getty

नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में गुवाहाटी में 82.33 मीटर के थ्रो के साथ साउथ एशियन गेम्‍स का खिताब जीता था.

साउथ एशियन गेम्‍स

Credit: Getty

2016 में पोलैंड में 86.48 मीटर के साथ नीरज ने वर्ल्‍ड अंडर 20 चैंपियनशिप का खिताब जीता.

वर्ल्‍ड अंडर 20 चैंपियनशिप

Credit: Getty

नीरज ने साल 2017 में भुवनेश्‍वर में 85.23 मीटर के साथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्‍ड जीता था. 

एशियन चैंपियनशिप

Credit: Getty

2018 में ऑस्‍ट्रेलिया में नीरज ने 86.47 मीटर के साथ कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता.

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स

Credit: Getty

2018 में नीरज ने इंडोनेशिया में नीरज ने 88.06 मीटर के साथ एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड जीता. 2023 में भी वह एशियन गेम्‍स जीतने में सफल रहे.

एशियन गेम्‍स

Credit: Getty

नीरज ने 2021 में टोक्‍यो ओलिंपिक में 87.58  मीटर के थ्रो के साथ ऐतिहासिक गोल्‍ड मेडल जीता था.

टोक्‍यो ओलिंपिक

Credit: Getty

साल 2022 में ज्‍यूरिख में नीरज ने डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया था.

डायमंड लीग

Credit: Getty

2023 में हंगरी में नीरज 88.17 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्‍ड चैंपियन बने. 

वर्ल्‍ड चैंपियन

Credit: Getty

16 मई 2025 को नीरज 90 मीटर के मार्क तक भी पहुंच गए.

90 मीटर क मार्क

Credit: Getty