टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हम आपके लिए भारत का टी20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन लेकर आए हैं. सात एडिशन में टीम ने कैसा किया है चलिए जानते हैं.
मेन इन ब्लू ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 38 मैच खेले हैं. यहां टीम को 23 मकुाबलों में जीत और 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच बिना नतीजे के रहा.
साल 2007 में टीम ने 7 मैच खेले थे और 4 मैच जीते थे. यहां टीम को 1 मुकाबलें में हार मिली थी. जबकि एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला था. टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी.
साल 2009 में भारत ने 5 मैच खेले थे और इसमें टीम को 2 मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि इस दौरान टीम ने तीन मैच गंवाए थे.
साल 2010 में भारत ने 5 मैच खेले थे. इस दौरान टीम को 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2012 में भारत ने पांच मुकाबले खेले थे. इसमें टीम को 4 में जीत और एक में हार मिली थी.
साल 2014 में भारत ने 6 मैच खेले थे. इसमें टीम को 5 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था. भारत यहां फाइनल में हारा था.
साल 2016 में टीम ने 5 मुकाबले खेले थे और इसमें उन्हें तीन में जीत मिली थी. जबकि 2 में टीम को हार नसीब हुई थी. भारत इस दौरान सेमीफाइनल में पहुंचा था.
साल 2021 में टीम ने 5 मुकाबले खेले थे और टीम को सिर्फ 3 में ही जीत मिली थी. इस दौरान टीम ने 2 मुकाबले गंवाए थे.