किसकी होगी जीत

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. 

भारत की सबसे बड़ी ताकत

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी ताकत विराट कोहली की बल्लेबाजी होगी. अगर इस बल्लेबाज का बल्ला बोलता है तो विराट पूरा टूर्नामेंट बदल सकते हैं.

रंग में हैं कोहली

एशिया कप में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था और अब लय में लौट चुके हैं. कोहली टी20 विश्व कप में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी हैं और दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं.

विराट का रिकॉर्ड

विराट दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो टी20 विश्व कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं. उन्होंने 2014 और 2016 टी20 विश्व कप में यह खिताब जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन

ऐसे में हम आपके लिए विराट कोहली का अब तक का टी20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन लेकर आए हैं.

रनों का राजा

विराट ने  अपने करियर के 21 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के 19 इनिंग्स में 10 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अबतक वर्ल्ड कप में 76.81 के शानदार औसत से 845 रन अपने नाम किए हैं. 

सबसे ज्यादा अर्धशतक 

विराट टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 8 अर्धशतक लगाया है.

2012

विराट ने साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों में 46.25 की औसत से कुल 185 रन बनाए थे. इस दौरान विराट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 78 रन था. वहीं विराट ने 2 अर्धशतक लगाए थे.

इस साल विराट ने कुल 6 मुकाबले खेले थे और इन मुकाबलों में विराट ने 106.33 की औसत से कुल 319 रन बनाए थे. विराट का सर्वोच्च स्कोर 77 था. विराट ने इस साल कुल 4 अर्धशतक लगाए थे.

2013/14

कोहली ने इस साल कुल 5 मैचों में 136.50 की औसत से कुल 273 रन बनाए थे. विराट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन था. विराट ने कुल 3 अर्धशतक जड़े थे.

2015/16

विराट ने इस साल 5 मैचों में कुल 34.00 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए थे. विराट का सर्वोच्च स्कोर 57 रन ता. वहीं विराट के बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला था.

2021/22

Click here for more stories