WPL: शेफाली- लेनिंग की बल्ले से तबाही, IPL-WPL में साझेदारी के मामले में रचा इतिहास

Sports Tak Staff
March 052023

वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने कमाल कर दिया.

दोनों ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ 223 रन ठोक डाले.

शेफाली ने 84 रन बनाए जबकि लेनिंग ने 72 रन की पारी खेली. 

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 162 रन की ओपनिंग साझेदारी की जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गई.

IPL के पहले सीजन में यानी की साल 2008 में शिखर धवन और गौतम गंभीर ने दिल्ली के लिए 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.


ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली फ्रेंचाइजी बन गई है जिसने आईपीएल और WPL इतिहास में शतकीय साझेदारी की है.

लैनिंग ने 72 रन की पारी खेली. 43 गेंद पर उन्होंने ये कमाल किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके जड़े.

वहीं शेफाली वर्मा ने 84 रन की पारी खेली. अपनी पार में शेफाली में 45 गेंद का इस्तेमाल किया. शेफाली ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');