टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में दो दिन का समय बाकी है. ऐसे में हम आपके लिए 8 टीमों की जर्सी लेकर आए हैं जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया थीम किट की जर्सी पहन रही है. टीम पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ट्रॉफी को डिफेंड करेगी.
न्यूजीलैंड साल 2021 की रनरअप है. टीम ने रेटरो थीम का इस्तेमाल किया है. ऐसे में पिछली आईसीसी टूर्नामेंट की तरह ही टीम जर्सी का इस्तेमाल करेगी.
यूएई अपनी पुरानी जर्सी के रंग को छोड़ नई जर्सी पहनेगी. टीम ने मैजेंटा और ब्लू रंग का इस्तेमाल किया है.
आयरलैंड की जर्सी ब्राइट ग्रीन और ब्लू रंग की है. आयरलैंड ने अपने पुराने रंग को नहीं छोड़ा है.
डच को ऑरेंज के रंग से जाना जाता है. इस बार भी इस टीम की जर्सी की रंग यही है.
2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीमों को चौंकाने वाली स्कॉटलैंड की टीम पर्पल किट में नजर आएगी.
2014 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम एशिया कप जीत चुकी है. टीम ने डार्क ब्लू और पीले रंग की जर्सी बनवाई है.
विंडीज की टीम ने पुराने रंग को ही बकरार रखा है. टीम ने मरून रंग और पीले रंग का अपनी जर्सी पर इस्तेमाल किया है.