कौन हैं वर्ल्‍ड चैंपियन गुकेश को हराने वाले सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा?

september 10, 2025

Credit: Getty

अभिमन्यु मिश्रा ने फिडे ग्रैंड स्विस के 5वें राउंड में मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर सनसनी मचा दी.

गुकेश को हराया

Credit: Getty

वह क्‍लासिकल शतरंज में मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

Credit: Getty

पांच फरवरी 2009 को अमेरिका के न्‍यू जर्सी में जन्‍में अभिमन्‍यु ने 16 साल की उम्र में गुकेश को हराया.

16 की उम्र में कमाल

Credit: Getty

अमेरिका के अभिमन्‍यु दुनिया के सबसे कम्र के इंटरनेशनल मास्‍टर हैं.

इंटरनेशनल मास्‍टर

Credit: Getty

वह साल 2019 में 10 साल 9 महीने और 20 दिन की उम्र में इंटरनेशनल मास्‍टर बने थे.

10 साल 9 महीने और 20 दिन

Credit: Getty

साल 2021 में वह दुनिया के सबसे युवा ग्रैंड मास्‍टर बने थे.

सबसे युवा ग्रैंड मास्‍टर

Credit: Getty

12 साल चार महीने और 25 दिन की उम्र में वह हंगरी में ग्रैंडमास्‍टर बने थे.

12 साल चार महीने और 25 दिन

Credit: Getty

अभिमन्‍यु मिश्रा  ने दो साल आठ महीने की उम्र में शतरंज सीखना शुरू किया था.

दो साल की उम्र से शुरू हुआ सफर

Credit: Getty

पांच साल की उम्र से उन्‍होंने टूर्नामेंट खेलना शुरू कर दिया था.

पांच की उम्र में टूर्नामेंट

Credit: Getty