september 27, 2025
Credit: Getty
शीतल देवी भारत की स्टार कंपाउंड तीरंदाज हैं.
Credit: Getty
उन्होंने साउथ कोरिया में वर्ल्ड तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड जीता.
Credit: Getty
इस इवेंट में शीतल इकलौती बिना आर्म वाली पैरा तीरंदाज हैं.
Credit: Getty
वह निशाना लगाने के लिए अपने पैरों और ठुड्डी का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: Getty
18 साल की शीतल का इस चैंपियनशिप में तीसरा मेडल है.
Credit: Getty
उनका जन्म 10 जनवरी 2007 को जम्मू एंड कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ था.
Credit: Getty
उनका जन्म फोकोमेलिया नामक एक दुर्लभ मेडिकल कंडिशन के साथ हुआ था, जिसके कारण उनका जन्म बिना बांह के हुआ.
Credit: Getty
साल 2019 में एक यूथ इवेंट में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल यूनिट की नजर उन पर पड़ी.
Credit: Getty
उसके बाद सेना ने उनकी शिक्षा में सपोर्ट किया और मेडिकल मदद की.
Credit: Getty
सेना के सपोर्ट की मदद से शीतल ने तीरंदाजी में खुद को निखारा.
Credit: Getty
2024 पेरिस पैरालिंपिक में उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था.
Credit: Getty