चेज मास्टर टीम इंडिया

भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दो बार टीम इंडिया ने ऐसा किया और मैच जीता. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया साल 2021 की शुरुआत से ही धूम मचाए हुए है. इस अवधि में जब भी भारत रनों का पीछा करने उतरता है तो उसकी जीत तय हो जाती है.

2021 से किया है कमाल

भारतीय टीम के आंकड़े भी लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कमाल के हैं. साल 2021 की शुरुआत से उसने 14 मैचों में रनों का पीछा किया और 13 बार जीत दर्ज की है. 

14 में से 13 मैच जीते

भारत को केवल एक बार रनों का पीछा करते हुए हार मिली है. यह शिकस्त उसे साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में मिली. 

इंग्लैंड ने दी थी मात

जुलाई 2022 में खेले गए इस मैच में भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने थे लेकिन सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद भी टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी. यह मैच 17 रन से गंवाया. 

इकलौता मैच जो हारे

भारत ने 2021 की शुरुआत से अभी तक 10 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं. इनमें से उसे 1 में ही हार मिली है और 8 में कामयाबी दर्ज हुई है. यह सीरीज हार श्रीलंका से मिली थी जब इंडिया बी टीम खेली थी.

8 सीरीज जीती

भारत ने जो नौ सीरीज जीती हैं उनमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड,वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. साउथ अफ्रीका से उसकी टी20 सीरीज ड्रॉ रही थी. 

किन-किन को हराया

साल 2021 की शुरुआत के बाद से भारत ने दो मल्टीनेशनल टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप खेले हैं. इन दोनों में भारत को नाकामी मिली और वह नॉकआउट तक नहीं जा सका.

मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में निराशा

भारत अब साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलेगा. फिर उसे ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. अगर इन दोनों को भारत जीतता है तो टी20 में उसका डंका बुलंदी से बजेगा.

वर्ल्ड कप पर हैं नज़रें

Click here for more stories