PSL की प्लैटिनम कैटेगरी में कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी हैं शामिल, जानें उनके नाम 

December 15, 2022

Sports Tak Staff

पाकिस्तान ने इसके लिए लीग में भाग लेने वाले सभी विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. 

ऑस्ट्रेलिया से आरोन फिंच, डेनियल क्रिश्चियन और मैथ्यू वेड ही पाकिस्तान सुपर लीग की प्लेटिनम कैटेगरी में हैं. 

इंग्लैंड से आदिल राशिद, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, मोईन अली, रीस टॉपले, डेविड विली, टॉम करन और टाइमल मिल्स प्रमुख रूप से शामिल हैं.

श्रीलंका से भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका और वानिन्दु हसरंगा प्रमुख रूप से शामिल हैं.

न्यूजीलैंड से कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल मैक्लेनेघन और मार्टिन गप्टिल प्रमुख रूप से शामिल हैं.

अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान प्रमुख रूप से शामिल हैं.

साउथ अफ्रीका से डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, रासी वैन डर डूसें, कॉलिन इनग्राम और तबरेज़ शम्सी प्रमुख रूप से शामिल हैं.

बांग्लादेश से भी ऑस्ट्रेलिया की तरह इकलौते शाकिब अल हसन को प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल किया गया है. 

पाकिस्तान से एक मात्र खिलाड़ी फखर जमां को शामिल किया गया है.

वेस्टइंडीज से वेस्टइंडीज से अकील हुसैन, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, ओडियन स्मिथ, रखीम कॉर्नवाल, रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

पाकिस्तान बोर्ड ने इन सभी विदेशी खिलाड़ियों को प्लेटिनम कैटेगरी में रखा है. जिसके लिए इन खिलाड़ियों को करीब एक करोड़ 41 लाख रुपये तक की रकम मिलेगी. 

वहीं इंग्लैंड से सबसे अधिक कुल 140 खिलाड़ियों ने नाम दिया है तो सबसे कम 9 खिलाड़ी आयरलैंड के भी नीलामी की लिस्ट में शामिल हैं. 

कुल मिलाकर 493 विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. 

पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. 

Ind vs Ban : 92 रनों की साझेदारी से अश्विन-कुलदीप ने किया ये बड़ा कारनामा 

Click Here