महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में लगे कुल शतक

Sports Tak Staff
February 022023

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की 10 फरवरी से शुरुआत होने जा रही है. 

इस बार का महिला टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाना है जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 आठवां एडिशन है. ऐसे में हम आपके लिए उन महिला क्रिकेटरों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में शतक लगाया है.

पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की लिजेल ली हैं. लिजेल ने साल 2020 में थाईलैंड की महिला टीम के खिलाफ 60 गेंद पर 101 रन की पारी खेली थी.

चौथे नंबर पर इंग्लैंड की हीथर नाइट हैं. हीथर ने 66 गेंद पर थाईलैंड महिला टीम के खिलाफ साल 2020 में नाबाद 108 रन बनाए थे.

तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. हरमन ने 51 गेंद पर 103 रन ठोके थे. उन्होंने साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था. 

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं. मेग ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2014 में 65 गेंद पर 126 रन ठोके थे.

पहले नंबर पर वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन हैं. इस बल्लेबाज ने साल 2010 में साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ 45 गेंद पर नाबाद 112 रन ठोके थे.

Next Story