IPL रिटेंशन से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, 6 छक्के जड़कर टीम को दिलाई जीत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा फ्रेंचाइजी के लिए आज का दिन बेहद बड़ा है. सभी अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगे. ऐसे में राजस्थान को फिलहाल दूसरे विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं जिसका जवाब शायद उन्हें टी10 लीग से मिल जाए. टी10 लीग में बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन के दम पर गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है. हर मैच के साथ अब ये लीग और बड़ा होता जा रहा है. शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए 25वें मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स और टीम अबु धाबी के बीच मुकाबला था. टीम अबु धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए जिसके जवाब में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 117 रन ही बना पाई. इस तरह टीम अबु धाबी ने ये मैच 8 रनों से जीत लिया.


लिविंगस्टोन का कमाल
टीम अबु धाबी की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी फिलिप सॉल्ट और पॉल स्टर्लिंग को दी गई थी जहां सॉल्ट को ओडियन स्मिथ ने 22 रनों पर चलता किया तो वहीं स्टर्लिंग 0 पर ही वहाब रियाज का शिकार हो गए. टीम यहां 25 रन पर ही अपने दो अहम विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन इसके बाद क्रीज पर एक ऐसा बल्लेबाज आया जिसने डेक्कन ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजों का धागा खोल दिया. कप्तान लियाम लिविंगस्टोन शुरू से ही गेंदबाजों पर हमला कर रहे थे. क्रिस गेल के 12 रन पर आउट होने के बाद लिविंगस्टोन ने 6 छक्के और 3 चौके की बदौलत टीम के स्कोर को 113 रनों तक पहुंचा दिया. लिविंगस्टोन ने 245 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ चौकों और छक्कों से ही 48 रन बटोरे, इसके बाद कॉलिन इंग्राम ने 25 रन बनाए जिससे टीम 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 125 रन तक पहुंच पाई. अबु धाबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट टाइमल मिल्स ने लिए.


अनवर अली के अलावा नहीं चल पाया एक भी बल्लेबाज
डेक्कन की तरफ से टॉम कोहलर कैडमोर और टॉम मूर्स ओपनिंग के लिए आए. दोनों बल्लेबाजों 30 के कुल स्कोर पर शेल्डन कोट्रेल ने पवेलियन भेज दिया. यहां अनवर अली ने कुछ हद तक पारी को संभाला और 201 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में कुल 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में कुल 5 छ्क्के भी जड़े. लेकिन इसके बाद नजीबुल्लाह जारदान 4, डेविड वीस 27, आंद्रे रसेल 4, ओडियन स्मिथ 5 बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं वानिंदु हसारंगा 15 रन पर नाबाद रहे लेकिन कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाया. टीम अंत में सिर्फ 117 रन ही बना पाई.

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share