IPL नीलामी से पहले अंग्रेज बल्लेबाज का मैदान पर बवंडर, 12 गेंद पर ही ठोक डाले 50 रन, 8 छक्कों ने पलटा मैच

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर ने एंजेलो मैथ्यूज की टीम नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम के खिलाफ 12 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक ठोका.

Profile

SportsTak

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कैडमोर की तूफानी पारी

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कैडमोर की तूफानी पारी

Highlights:

टी10 लीग में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाया तूफान

कैडमोर ने 12 गेंद पर ठोका अर्धशतक

कैडमोर की पारी की बदौलत ग्लेडिएटर्स की हुई जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मिनी नीलामी की शुरुआत 19 दिसंबर से दुबई में होने जा रही है. ऐसे में हर खिलाड़ी खुद को अलग अलग फ्रेंचाइजियों के साथ जोड़ने के लिए अपने अपने मैचों में धांसू प्रदर्शन करने पर जोर दे रहा है. इस बीच इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Cohler Cadmore) ने टी10 लीग में ऐसी पारी खेली है जिसे देखने के बाद हर फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपनी टीम के भीतर लेना चाहेगी. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया है. डेक्कन ग्लेडिएटर्स की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टॉम ने एंजेलो मैथ्यूज की नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ ये कमाल किया है.

 

नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ 101 रन चेज के दौरान डेक्कन के बल्लेबाज टॉम कोहलर ने पहली ही गेंद से हमला बोलना शुरू कर दिया. इस बल्लेबाज ने मैथ्यूज को पहले ही ओवर में 4 छक्के लगाए. इसके बाद निकोलस पूरन का विकेट गिरा लेकिन इससे टॉम की बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी के ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया.

 

12 गेंद पर अर्धशतक

 

टॉम की तूफानी बल्लेबाजी का ये नतीजा था कि उन्होंने सिर्फ 12 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया. वो अब टूर्नामेंट में सबसे तेजी से कम गेंदों पर अर्शशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो अंत में 19 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे. आंद्रे रसेल ने अंत में रन चेज को खत्म किया. अपनी पारी में टॉम ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. ग्लेडिएटर्स की टीम ने अंत में 23 गेंद रहते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया.

 

इससे पहले पूरन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नुवान थुसारा ने ओपनर हजरतुल्लाह जजजई और केनार लुईस को पवेलियन भेजा. टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया. नीशन और मैथ्यूज ने 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला. लेकिन थुलासा ने मैथ्यूज और अजमातुल्लाह को 8वें ओवर में पवेलियन भेज दिया. राहुल चोपड़ा ने भी अपना योगदान दिया और टीम ने 6 विकेट गंवाकर 100 रन बनाए.

 

कैडमोर ग्लेडिएटर्स के लिए टर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. वहीं वो लीग में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं. इस बल्लेबाज ने 6 पारी में 266 रन ठोके हैं. इसमें उनकी औसत 88.67 की है और कैमडोर के नाम दो अर्धशतक हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 233.33 की है.

 

ये भी पढ़ें:

LLC 2023: स्मिथ की आंधी में उड़ी मोहम्मद कैफ की टीम, 42 गेंदों में ठोका टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक, सुरेश रैना फिर फ्लॉप

INDW vs ENGW: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, टीम इंडिया वानखेडे से शुरू करेगी अभियान, जानिए पूरा शेड्यूल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share