IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ इस स्पेशल विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ मैदान पर उतरा राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी, जानें क्या है खासियत

इंडिया ए और पाकिस्तान ए के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अलग रंग में नजर आए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एसीसी मेंस इमर्जिंग कप (ACC Asia Cup) के 12वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो रही है. दोनों टीमों के बीच कोलंबो के मैदान पर महामुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही तीन बड़े झटके दिए. पाकिस्तान के सैम अयूब और ओमैर यूसुफ सस्ते में ध्रुव जुरेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए. लेकिन भारत की तरफ से इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने स्पेशल ग्लव्स पहने थे. इस ग्लव्स को इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने गिफ्ट किया था.

 

 

 

ध्रुव जुरेल के स्पेशल ग्लव्स

 

राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल के ग्लव्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जुरेल ने जो ग्लव्स पहने है उसपर जोस बटलर का नाम लिखा हुआ है. ध्रुव जुरेल के लिए आईपीएल 2023 शानदार रहा. उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया. आईपीएल 2023 में जुरेल के जरिए किए गए प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 13 मैच खेले और 152 रन ठोके. जुरेल ने 21.71 की औसत से रन बटोरे. हालांकि इन मैचों में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं हो पाया. 


मैच की बात करें तो 78 के कुल स्कोर पर ही पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा दिए थे. सैम अयूब को हेंगरगेकर ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद सिर्फ साहिबजादा फरहान ने 35 रन बनाए. ओमैर यूसुफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इनका विकेट भी हेंगरगेकर ने ही लिया.

 

बता दें कि पॉइंट्स टेबल में ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ हैं. दोनों टीमों ने अपने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. ऐसे में इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसे बड़ा फायदा होगा. फिलहाल दोनों ही टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 Schedule : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच

'मैं सूर्यकुमार व डिविलियर्स का नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहता', पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने क्यों कहा ऐसा ?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share