श्रीलंका में इन दिनों एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (ACC Men's Emerging Cup) खेला जा रहा है. जिसमें आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स से खेले वाले यश धुल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए के एक समय 41 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले इंडिया ए के कप्तान यश धुल ने आकर्षक शॉट्स लगाए और 84 गेंदों में 20 चौके जबकि एक छक्के से 108 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे इंडिया ए ने 26.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 176 रन के लक्ष्य को हासिल कर डाला और यूएई की टीम को 8 विकेट से हराया. यश की पारी से पहले हर्षित राणा ने कहर बरपाती गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए थे, जिससे यूएई की टीम 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी थी.
ADVERTISEMENT
हर्षित ने बरपाया कहर
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो में खेले जाने वाले मैच में कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. जिसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सही साबित किया और चार विकेट चटकाए. यूएई की ए टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से सबसे अधिक 107 गेंदों में 46 रन अश्वंथ वलथापा ही बना सके. भारत के लिए राणा ने 9 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट तो नितीश कुमार रेड्डी ने 5 ओवर के स्पेल में 32 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा दो विकेट मानव सुथर ने भी लिए.
यश धुल ने जड़ा शतक
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (8) और अभिषेक शर्मा (19) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे इंडिया ए के 41 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर चार पर आने वाले कप्तान यश धुल ने निकिन जोस के साथ पारी को आगे बढाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की अजेय साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों को युएई के गेंदबाज आउट नहीं कर सके. जिससे इंडिया ए ने 26.3 ओवरों में ही 2 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर डाला. यश धुल ने जहां 84 गेंदों पर 20 चौके और एक छक्के से 108 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं जोस भी 53 गेंदों पर 5 चौके से 41 रन बनाकर नाबाद रहे. अब इंडिया ए का सामना 17 जुलाई को नेपाल ए से होगा जबकि 19 जुलाई को अंतिम ग्रुप मैच में उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से होगा.
ये भी पढ़ें :-
MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक