पाकिस्तान के पौने 7 फीट लंबे गेंदबाज की गेंदों के सामने नेपाल के बल्लेबाज थर-थर कांप गए. पाकिस्तान के 17 साल के गेंदबाज मोहम्मद जीशान (Mohammad Zeeshan) ने नेपाल के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप (Under-19s Asia Cup) के दूसरे मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी खौफनाक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ही 47.2 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान और नेपाल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया.
ADVERTISEMENT
नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, मगर पाकिस्तान के अटैक के सामने वो टिक नहीं पाई. नेपाल की तरफ से सिर्फ उत्तम मगर ही पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उनके अलावा अर्जुन कुमाल ने 21 रन और दिपेश खंडेल ने 31 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा नेपाल का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया. कप्तान देव और बिपिन रावत तो खाता तक नहीं खोल पाए.
शाहीन का रिकॉर्ड टूटने से बचा
पाकिस्तान के 17 साल के गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज अर्जुन, कप्तान देव, दीपेश, बिशाल, बिपिन रावत और आकाश चंद का शिकार किया. इसी के साथ वो यूथ वनडे में पाकिस्तान के लिए बेस्ट बॉलिंग करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का रिकॉर्ड टूटने से बच गया. यूथ वनडे में पाकिस्तान के लिए बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड शाहीन शाह अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 2018 में 15 रन पर 6 विकेट लिए थे. जीशान ने 9.2 ओवर में 19 रन देकर विकेटों का छक्का लगाया. उन्होंने इस दौरान एक मेडन ओवर भी फेंका.