U19 Asia Cup 2023: बांग्लादेश टीम को खिताब दिलाने में इस भारतीय क्रिकेटर का है अहम योगदान, अब ट्वीट कर कही जरूरी बात

बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने एशिया कप जीत नया कमाल किया. लेकिन जीत के पीछे वसीम जाफर का भी हाथ था. जाफर ने टीम के साथ बैटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम किया था. 

Profile

SportsTak

बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में यूएई को हराया

बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में यूएई को हराया

Highlights:

वसीम जाफर ने बांग्लादेश की टीम की बधाई दी है

बांग्लादेश की टीम ने अंडर 19 एशिया कप खिताब जीत लिया है

टीम ने फाइनल में यूएई को मात दी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बांग्लादेश की टीम ने अंडर 19 एशिया कप खिताब पर कब्जा जमा लिया. 17 दिसंबर को जूनियर टाइगर्स ने यूएई को 195 रन से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हरा दिया. जाफर इसलिए खुश हैं क्योंकि वो पिछले कुछ सालों से अंडर 19 टीम के साथ बैटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे हैं. और इसी का नतीजा है कि बांग्लादेश की टीम ने पहली बार एशिया कप का खिताब जीता है.

 

जाफर ने ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का पहला अंडर 19 एशिया कप खिताब. हमने सपना देखा था और लड़कों ने उसे पूरा कर दिया. मैं इससे काफी ज्यादा खुश हूं और मुझे लड़कों पर पूरा गर्व है. बहुत बढ़िया खेला लड़कों चैंपियंस ऑफ एशिया.

 

 

 

195 रन से बड़ी जीत


मैच की बात करें तो बांग्‍लादेश ने यूएई को 195 रन के बड़े अंतर से हराकर अपना पहला अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीता. जीत के हीरो आशिकुर रहमान शिबली रहे जिन्‍होंने फाइनल में 129 रन की पारी खेली. वो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्‍होंने कुल 378 रन बनाए. बांग्लादेश और यूएई के बीच दुबई में खिताबी मुकाबला खेला गया था.

 

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 8 विकेट पर 282 रन बनाए. सलामी बल्‍लेबाज आशिकुर ने 149 गेंदों में 129 रन की शानदार पारी खेली.  उन्‍होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्‍का लगाया. इसके अलावा रिजवान ने 71 गेंदों पर 60 रन और अरिफुल इस्‍लाम ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. बांग्‍लादेश के दिए 283 रन के टारगेट के जवाब में उतरी यूएई की शुरुआत काफी खराब रही.

 

25 ओवर के भीतर यूएई ऑलआउट


एक छोर पर ध्रुव पाराशर टिके हुए थे, मगर दूसरे छोर पर उन्‍हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला और पूरी टीम ही 24.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई. ध्रुव 25 रन पर नॉटआउट रहे. उनके अलावा सिर्फ अक्षर राय 11 रन बना पाए. इन दो बल्‍लेबाजों के अलावा यूएई का कोई और बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. मरुफ मिर्धा और रोहनाट डौला बोरसन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. जबकि इकबाल और शेख को 2-2 सफलता मिली. बता दें कि बांग्लादेश की टीम भारत को मात देकर फाइनल में पहुंची थी.
 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान

IND vs SA : '400 के अंदर साउथ अफ्रीका को रोकने...', 116 रन पर समेटने के बाद अर्शदीप सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share