दुबई में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप (Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup) में बांग्लादेश और यूएई की टीम ने कमाल कर डाला. एसीसी एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मैच में यूएई ने पाकिस्तान को जहां 11 रन से हराया. वहीं बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने भारत की अंडर-19 टीम को 43 गेंद रहते चार विकेट से बुरी तरह धो डाला. जिससे भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल से बाहर हो गईं. जबकि अब बांग्लादेश और यूएई की टीम के बीच अब फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
यूएई से हारी पाकिस्तान
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यूएई के लिए नंबर-7 पर आने वाले कप्तान अयान अफजल खान ने 57 गेंदों पर सात चौके से 55 रनों की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज अर्यंश शर्मा ने भी 70 गेंदों पर 6 चौके से 46 रन बनाए. जिससे यूएई की टीम 47.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 193 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम यूएई के गेंदबाजों का जवाब नहीं दे सकी और रोमाचक मैच में उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 52 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 50 रन कप्तान साद बैग ही बना सके. जबकि यूएई के लिए दो-दो विकेट अयमान अहमद और हार्दिक पाल ने चटकाए. जिससे पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवरों में 182 रन बनाकर सिमट गई.
188 रन पर सिमटी टीम इंडिया और जीती बांग्लादेश
वहीं अन्य सेमीफाइनल मैच में भारत की अंडर-19 टीम की शुरुआत बांग्लादेश के सामने नहीं रही और 61 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. इसके बाद मुशीर खान (50 रन) और मुरुगन अभिषेक (62 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने जैसे तैसे 42.4 ओवर में ऑलआउट होने तक 188 रन बनाए. जबकि बांग्लादेश के लिए मारुफ़ मृधा ने चार विकेट झटके. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के 34 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अरिफुल इस्लाम और अहरार अमीन की पारियों ने मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया. इस्लाम ने 90 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 94 रन बनाए. जबकि अमीन ने 101 गेंदों में तीन चौके से 44 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाकर चार विकेट की जीत से फाइनल में जगह बना डाली.
ये भी पढ़ें :-