IND vs AFG: विराट कोहली पहली बार टी20 करियर में गोल्डन डक का हुए शिकार, सचिन को इस मामले में छोड़ा पीछे

विराट कोहली को अपने होम ग्राउंड और फैंस के सामने निराशा हाथ लगी. विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. विराट पहली बार टी20 इंटरनेशनल में बिना खाता खोले आउट हुए.

Profile

SportsTak

विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली पहली बार टी20 करियर में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

विराट अब भारत की तरफ से 35 बार डक पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार टी20 इंटरनेशनल करियर में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में विराट के नाम ये खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वहीं टी20 इंटरनेशनल में 5वीं बार विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आईपीएल के अपने होम क्राउड पर जैसे ही उतरे हर फैन झूम उठा. लेकिन फैंस की ये खुशी ज्यादा समय के लिए नहीं थी और विराट बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर वापस लौट गए.

 

विराट कोहली को अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने बाउंसर डाला और गेंद विराट के ग्लव्स पर लगी. इसके बाद सीधे गेंद मिड ऑफ पर खड़े इब्राहिम जादरान के हाथों में चली गई. इस तरह विराट को निराश होकर पवेलियन जाना पड़ा. 35 साल के खिलाड़ी ने साल 2022 के बाद अब जाकर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में हिस्सा लिया है. विराट ने पहला मैच मिस किया था और फिर दूसरे- तीसरे मुकाबले में हिस्सा लिया. विराट कोहली अगर 6 रन और बना देते तो टी20 में 12,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

 

 

 

भारत के लिए सबसे ज्यादा डक


विराट कोहली ने इस डक के साथ सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली अपने करियर में कुल 35 बार डक आउट हो चुके हैं. जबकि सचिन के नाम 34 डक हैं. तीसरे नंबर पर 33 डक के साथ रोहित और चौथे नंबर पर 31 डक के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं.

 

बता दें कि विराट कोहली के बाद सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन भी बिना खाता खोले आउट हो गए. उनका विकेट भी फरीद ने ही लिया. टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार ऐसा हुआ जब संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हुए. फरीद की गेंदबाजी का ये कमाल था कि जायसवाल, विराट और सैमसन तीनों को ही इस गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AFG, Video: अरे वीरू इतना बड़ा बैट लगा है भाई, एक तो इधर 2 जीरो हो गए हैं...रोहित शर्मा का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा?

England के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, जानें क्यों रवींद्र जडेजा को जाना पड़ा NCA


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share