IND vs AFG: सीरीज जीत के बाद महाकाल की शरण में भारतीय क्रिकेटर्स, भस्‍म आरती में हुए शामिल, Video

भारत ने इंदौर में अफगानिस्‍तान को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में भी 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है

Profile

किरण सिंह

भारतीय प्‍लेयर्स इंदौर में जीत के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे

भारतीय प्‍लेयर्स इंदौर में जीत के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे

Highlights:

इंदौर में टीम इंडिया की शानदार जीत

एक मैच पहले सीरीज पर भी कब्‍जा

जीत के बाद महाकाल की शरण में भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज एक मैच पहले ही अपने नाम कर ली. इंदौर में खेला गया दूसरा टी20 भारत ने 6 विकेट से जीता और इसी के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इंदौर से बेंगलुरु के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी महाकाल की शरण में पहुंचे और भस्‍म आरती में शामिल हुए. 


तिलक‍ वर्मा (Tilak Varma), वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्‍नोई उज्‍जैन के श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसका व‍ीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भारत ने इंदौर में 26 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली थी. अक्षर पटेल प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने 17  रन पर दो विकेट लिए. अफगानिस्‍तान ने भारत को 173 रन का टारगेट दिया था, जिसे रोहित की टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

 

 

 

जायसवाल और दुबे की फिफ्टी

रोहित लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए . सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने 34 गेंदों में 68 रन बनाए. वहीं एक साल बाद इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 रन ठोके. शिवम दुबे ने 32 गेंदों में नॉटआउट 63 रन ठोके. 

 

सुंदर और जितेश फ्लॉप

तिलक को दूसरे टी20 में मौका नहीं मिल पाया. उनकी जगह विराट कोहली की प्‍लेइंग इलेवन में एंट्री हुई. वहीं सुंदर भी तीन ओवर में 23 रन देकर खाली हाथ रहे. जितेश भी इंदौर में अपना खाता नहीं पाए. जबकि बिश्‍नोई को दो सफलता मिली. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: भारतीय ओपनर ने 404 रन ठोक रचा इतिहास, चौकों-छक्कों का अर्धशतक भी जड़ा, राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन

'ये किसी काम का नहीं रहा, इसे मर जाना चाहिए', सचिन तेंदुलकर को अपना फैन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर को सुनने पड़े ऐसे ताने

पाकिस्तान बनी फिसड्डी टीम, साढ़े 4 महीनों में 21 में से 6 मैच जीते, इनमें भी 5 में कमजोरों को हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share