भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 मैच बेंगलुरु में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral Video) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. इस तरह बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा जब तीसरे टी20 मैच में शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनकी अंपायर से बातचीत स्टंप्स माइक के जरिए वायरल हुई. जिसमें वह अंपायर से कह रहे है कि अरे वीरू थाई पैड दिया क्या? इतना बड़ा बैट लगा था यार और मेरे दो जीरो हो चुके हैं. अब रोहित ने आखिर ऐसा क्यों कहा, इसके पीछे की वजह भी जानते हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित का मजेदार वीडियो वायरल
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा एक भी रन नहीं बना सके. पहले टी20 में रोहित शर्मा शून्य पर रनआउट हो गए. जबकि दूसरे टी20 में वह शून्य पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. इसके बाद तीसरे टी20 में रोहित शर्मा जब शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद उनके बल्ले पर लगी और उन्होंने रन लिया. लेकिन अंपायर ने इसे थाईपैड दे दिया. जिस पर रोहित शर्मा ने स्क्वैर लेग अंपायर वीरेन्द्र शर्मा से कहा कि अरे वीरू थाईपैड दिया क्या? अरे यार इतना बड़ा बैट लगा है भाई, एक तो इधर 2 जीरो हो गए हैं. रोहित के इतना कहते ही सभी की हंसी छूट गई. रोहित की इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
22 रन पर टीम इंडिया के गिरे 4 विकेट
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की अंतिम टी20 मैच में शुरुआत सही नहीं रही. अफगानिस्तान के लिए खेलने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने तीन विकेट लेकर भारत के टॉप आर्डर को बिखेर डाला. जिससे टीम इंडिया के 22 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. इसमें यशस्वी जायसवाल (4), विराट कोहली (0), शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि खबर लिखे जाने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 50 रन बना डाले थे. उनके लिए रिंकू सिंह (10 रन) और रोहित शर्मा (26) क्रीज पर बने हुए थे.
ये भी पढ़ें :-