पोहा, आवेश खान और महाकालेश्‍वर मंदिर, दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंचते ही टीम इंडिया को सबसे पहले क्‍या याद आया?

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. बढ़त को डबल करने के इरादे से टीम इंदौर पहुंच गई है.

Profile

किरण सिंह

टीम इंडिया के प्‍लेयर्स से इंदौर को लेकर उनकी यादों के बारे में पूछा गया.

टीम इंडिया के प्‍लेयर्स से इंदौर को लेकर उनकी यादों के बारे में पूछा गया.

Highlights:

इंदौर पहुंची टीम इंडिया

अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी टी20

सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

टीम इंडिया अफगानिस्‍तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए इंदौर पहुंच गई है. भारत ने पहला मुकाबला छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. अब दोनों टीमें रविवार को दूसरे मुकाबले के लिए आमने सामने होगी और रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम की नजर रविवार को ही सीरीज पर कब्‍जा जमाने की होगी. टीम इंडिया दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंच गई है. 

 

बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और प्‍लेयर्स से इंदौर को लेकर उनकी यादों के बारे में पूछा गया. इस दौरान प्‍लेयर्स ने बताया कि इंदौर शहर उन्‍हें क्‍या याद दिलाता है. ज्‍यादातर प्‍लेयर्स ने यहां के खाने की तारीफ की, खासकर पोहा. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बताया कि सर्राफा बाजार में खाने की काफी वैराइटीज हैं. उन्‍होंने कहा कि इंदौर शहर से क्रिकेट की उनकी काफी यादें हैं. 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share