अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ उसका दूसरा वनडे बारिश ने धो दिया. इसके साथ ही अफगान टीम की सीधे एंट्री तय हो गई. तीन मैच की सीरीज के पहले दो मैच से अफगानिस्तान को 15 अंक मिले जिससे उसके क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की वर्तमान साइकल में 115 अंक हो गए. इस टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में हराया था जिससे उसे 10 पॉइंट मिले थे. वहीं बारिश से दूसरे वनडे के ड्रॉ होने से पांच अंक उसके खाते में आए.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे के बाद अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है. सुपर लीग में पहले आठ पायदान पर रहने वाली टीमों को वर्ल्ड कप 2023 में सीधे एंट्री मिलेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट के लिहाज से यह बहुत बड़ी कामयाबी है. इस टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी सीधे जगह बनाई थी. यह दिखाता है कि कई तरह की समस्याओं के बावजूद अफगान क्रिकेट लगातार आगे बढ़ रहा है और उसे बड़ी टीमों से लगातार मैच खेलने के मौके मिलने चाहिए.
श्रीलंका मुश्किल में फंसा
वहीं दूसरा वनडे बारिश से धुलने के बाद श्रीलंका मुश्किल में फंस गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वह जीत का दावेदार था लेकिन पहले दो मैच के बाद उसे केवल पांच ही पॉइंट मिले है. दसुन शनाका की कप्तानी वाली यह टीम अभी 67 अंक के साथ 10वें नंबर पर है. उन्हें सुपर लीग में अब केवल चार ही मैच खेलने हैं. ऐसे में उसके टॉप-आठ में रहने की संभावनाएं बहुत मामूली हैं.
श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज भी वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री की रेस में हैं और इन तीनों ही टीमों के पास बहुत कम मौके हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम ही सीधे एंट्री कर सकती है. भारत अभी सुपर लीग की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. हालांकि मेजबान होने के नाते वह पहले ही सीधे जगह बना चुका है.
ADVERTISEMENT