रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Prize Money) के फाइनल में श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को बुरी तरह 10 विकेट से हराया. भारत के लिए मैच के दौरान धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली ही पारी में मैच बना डाला था. सिराज ने जहां अपनी पहली 16 गेंदों में श्रीलंका के 5 विकेट चटकाए. वहीं सात ओवर के स्पेल में 21 रन देकर कुल 6 विकेट के साथ करिश्माई गेंदबाजी कर डाली. जिससे टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रनों पर समेटने के साथ 10 विकेट से 37 गेंदों में ही जीत दर्ज कर डाली. इस तरह टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में गेंद के हिसाब से सबसे बड़ी 263 गेंदों पहले जीत दर्ज कर डाली. अब एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के साथ टीम इंडिया (Asia Cup 2023 Team India Prize Money) को प्राइज मनी के तौरपर कितने रुपये मिले. इस तरह का सवाल सभी के मन में उठ रहा होगा. जिसका जवाब सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
भारत पर बरसे करोड़ों
टीम इंडिया को 10 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड 8वीं बार जीतने के लिए 1.25 करोड़ को मोटी रकम मिली है. जबकि फाइनल मैच में रनरअप रहने वाली श्रीलंकाई टीम को करीब 82 लाख रुपये की रकम मिली है. इसी के साथ एशिया कप के सुपर-4 से बाहर होने वाली पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलने वाली रकम भी सामने आ गई है. बांग्लादेश की टीम एशिया कप में तीसरे स्थान पर रही, जिसके लिए उसे 51 लाख रुपये की रकम मिली और चौथे स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान की टीम को 25 लाख रुपये ही मिले हैं. इसके साथ ही नंबर 5 पर 6 पर रहने वाली अफगानिस्तान व नेपाल दोनों टीमों को 10-10 लाख रुपये की रकम दी गई है.
एशिया कप (Asia Cup 2023 Prize Money) में दी जाने वाली प्राइज मनी इस प्रकार है :-
विजेता - भारत - 1.25 करोड़ रुपये
रनरअप - श्रीलंका - 82 लाख रुपये
तीसरा स्थान - बांग्लादेश - 51 लाख रुपये
चौथा स्थान - पाकिस्तान - 25 लाख रुपये
5वां स्थान - अफगानिस्तान - 10 लाख रुपये
छठवां शतान - नेपाल - 10 लाख रुपये
ये भी पढ़ें :-