Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के चलते मोहम्मद शमी को सिर्फ दो ही मैच में टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था एशिया कप 2023 का खिताबभारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरायाशमी ने पहले वनडे में 5 विकेट चटकाए

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार कब्ज़ा जमाया. भारत ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 50 रनों पर ही समेट दिया. जिससे टीम इंडिया ने धमाकेदार 10 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. इस तरह एशिया कप के दौरान सिराज और जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के चलते शमी (Mohammed Shami) को सिर्फ दो मैच खेलने को मिले थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में उन्होंने अहम योगदान दिया. जिसके बाद एशिया कप के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने पर अब शमी ने बड़ा बयान दे डाला है.

 

शमी ने बाहर बैठने पर क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में जीत दर्ज करने के बाद शमी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब मैं लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहा था. तब किसी को बाहर बैठना पड़ा था. उसके लिए मैं दोषी नहीं था. इसलिए अगर आपको टीम में जगह नहीं मिलती है तो उससे हताश नहीं होना चाहिए, क्योंकि टीम को जीत मिल रही है. अगर अच्छा करने के बावजूद आपको टीम में जगह नहीं मिल रही है तो आपको उन खिलाड़ियों का सपोर्ट करना चाहिए. जिन्हें खेलने को मिल रहा है. मुझे टीम में जो रोल मिलता है, उसे निभाने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. मेरे विचार से वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को रोटेट करना सही बात है. इससे बड़े खिलाड़ियों पर अधिक बोझ नहीं पड़ता है, हमारी रोटेशन नीति अच्छी चल रहे है और इससे बेहतर रिजल्ट मिल रहे हैं.

 


शमी की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज से आराम दिया गया था. इस रेस्ट के बारे में शमी ने अंत में कहा कि मैं पिछले सात से आठ महीने से लगातार खेल रहा था. इसलिए रेस्ट लेना महत्वपूर्ण हो गया था. मैंने कोच और कप्तान से बात करके ही रेस्ट लेने का फैसला किया था. हालांकि मैं घर में रहते हुए, उससे अधिक अभ्यास कर रहा था. जितना मैं टीम में रहने के साथ करता हूं. शमी भारत के लिए अभी तक 93 वनडे में 170 विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : विनेश फोगाट, सौरभ चौधरी से लेकर अमित पंघाल तक, एशियन गेम्स से जानें क्यों बाहर हैं भारत के ये धुरंधर

Asian Games : भारतीय टेबल टेनिस में 'डबल' धमाल, पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जारी रखा विजयी अभियान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share