IND vs SL : मोहम्मद सिराज ने हैट्रिक के लिए फेंकी बॉल फिर बाउंड्री तक लगानी पड़ी दौड़, कोहली-गिल ने लिए मजे, Video वायरल

एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया (India vs Sri Lanka Final) के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज ने अपने स्पेल के तीन ओवर में 5 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच जारी एशिया कप 2023 का फाइनलभारत के तेज गेंदबाज सिराज ने शुरू में चटकाए 5 विकेटश्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को शुरुआती चार ओवर यानि 24 गेंदों में तहस-नहस कर डाला. इस दौरान सिराज (Siraj) ने जहां दो ओवर यानि 12 गेंदों में चार बड़े-बड़े विकेट चटकाए. वहीं चार स्लिप रखने के चलते चलते उन्हें गेंदबाजी करने क बाद बाउंड्री की तरफ भागना भी पड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.  

 

सिराज ने बरपाया कहर 


टीम इंडिया के लिए पहला ओवर लेकर आए बुमराह ने तीसीर ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को शून्य पर चलता कर डाला. इसके बाद दूसरे ओवर में सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मेडन ओवर फेंका. तीसरे ओवर में बुमराह ने एक रन दिया और चौथे ओवर में सिराज ने अपनी 6 गेंदो पर चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर बल्लेबाजी कमर तोड़ डाली. सिराज ने इस दौरान पथुम निसांका (दो रन), सदीरा समरविक्रमा (शून्य), चरित असलंका (शून्य) और अंत में धनंजय डा सिल्वा (4 रन) को चलता करके चौथे ओवर में चार झटके दिए. जिससे श्रीलंका के 12 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए. हालांकि सिराज यहीं नहीं रुके और अपने स्पेल के तीसरे जबकि पारी के छठवें ओवर में कप्तान दासुन शनाका (शून्य) को क्लीन बोल्ड करके चार रन देकर 5 विकेट हॉल लिया.

 

सिराज के भागने पर हंसे कोहली और गिल 


सिराज अपनी इसी कहर बरपाती गेंदबाजी के दौरान पारी के चौथे ओवर में तीसीर और चौथी गेंद पर विकेट लेने के बाद जब हैट्रिक पर थे तभी चौथी गेंद पर अकेले बाउंड्री लाइन तक भागते नजर आए. सिराज की चौथी गेंद पर धनंजय ने मिड ऑन की तरफ चार स्लिप के चलते खाली पड़ी जगह में गेंद को हल्के से खेला. इससे गेंदबाजी करने वाले सिराज ने जब देखा कोई फील्डर नहीं है तो वह अकेले उस गेंद को पकड़ने के लिए बाउंड्री तक भागे. सिराज की रनिंग देखकर स्लिप में खड़े विराट कोहली और शुभमन गिल अपनी हंसी नहीं रोक सके. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

 

वहीं मैच की बात करें तो सिराज के 5 और बुमराह के एक विकेट के चलते श्रीलंका के 8 ओवर में 16 रन के स्कोर पर छह बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. अब फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी नजर आ रही है. वहीं श्रीलंका पुछल्ले बल्लेबाजो के दमपर सम्माजनक स्कोर तक जाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

क्या पाकिस्तानी टीम में अलग-थलग पड़ गए हैं बाबर आजम? पूर्व कप्तान ने लगाया बड़ा आरोप

IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share