एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जहां भारत के खिलाफ 228 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं श्रीलंका से हारने के बाद सुपर-4 स्टेज से बाहर भी होना पड़ा. इतना ही नहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल भी हो गए. अब पाकिस्तान के बुरी तरह एशिया कप में हारकर बाहर होने पर चारों तरफ बाबर आजम और उनकी टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह उल हक़ और जावेद मियांदाद बाबर आजम के समर्थन में सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
सिर्फ बाबर के चलते नहीं हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार सिर्फ बाबर आजम को माने जाने पर मियांदाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे विचार से सिर्फ बाबर आजम पर दोष मढ़ना सही नहीं रहेगा. जबकि बाकी टीम के खिलाड़ियों ने भी भारत और श्रीलंका के खिलाफ कुछ ख़ास खेल नहीं दिखाया. हमारी टीम इतनी बुरी नहीं है, जितनी एशिया कप में खेलती हुई नजर आई थी. हमारी टीम वर्ल्ड कप 2023 में अभी भी अच्छा कर सकती है. बस पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारतीय फैंस और वहां के माहौल के साथ खुद को ढालना होगा. भारत में हमारे खिलाड़ियों को फैंस के कठिन व्यवहार का भी सामना करना पड़ सकता है.
वहीं पाकिस्तान के अन्य पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि बाबर हर बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे, ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. पाकिस्तान की ये टीम एकजुट होकर पहले काफी सफल रही है. पाकिस्तान को अब भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा.
वर्ल्ड कप में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप 2023 में भले ही पाकिस्तान की टीम कुछ ज्यादा दमदार पदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन अब बाबर आजम की टीम भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में दमदार आगाज करना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 14 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें :-