श्रीलंका को 50 रन पर समेटने के साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) का खिताब जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की फिटनेस पर बड़ी अपडेट दे डाली. भारत को रिकॉर्ड 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनाने के बाद टीम इंडिया के चोटिल चलने वाले श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को लेकर रोहित ने संकेत दिया कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को लेकर कहा कि अय्यर अभी तक 99 प्रतिशत फिट हो चुके हैं और वह अब मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जबकि अक्षर पटेल को बारीक सा टियर हुआ है. जिससे एक सप्ताह या फिर 10 दिन में वह भी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. अभी मैं ये नहीं कह सकता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. मेरे विचार से अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हुए थे अय्यर
श्रेयस अय्यर की बात करें तो एशिया कप 2023 के दौरान सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी पीठ में अकड़न आ गई थी. जिसके चलते अय्यर तबसे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. वहीं अक्षर पटेल 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बांग्लादेशी खिलाड़ी के थ्रो पर एक गेंद उनके हाथ में लग गई थी. जिसके चलते वह एशिया कप से बाहर हो गए और उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भारत से बुलाकर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया.
अब ऑस्ट्रेलिया से होगी घरेलू सीरीज
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज ने छह विकेट चटकाए. जिससे श्रीलंका की टीम 50 रनों पर सिमट गई और भारत ने बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाकर 10 विकेट से 263 गेंद पहले जीत दर्ज कर डाली. अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसका आगाज 22 सितंबर को होगा जबकि अंतिम वनडे मैच भारत में 27 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-