IND vs SL : 15 साल पहले अजंता मेंडिस ने जिस तरह भारत को दिए थे गहरे घाव, ठीक वैसे ही सिराज ने श्रीलंका से लिया बदला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) के फाइनल में टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 विकेट लेकर धमाकेदार जीत दिला डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 50 रन ही बना सकीभारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेटअंजता मेंडिस से मिलने वाली पुरानी हार का लिया बदला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) के फाइनल में टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उसी अंदाज से जीत दिलाई है. जिस तरह आज से ठीक 15 साल पहले यानि साल 2008 के एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के अंजता मेंडिस (Ajantha Mendis) ने भारत को फाइनल में धूल चटा डाली थी. सिराज ने जब 6 विकेट लेकर श्रीलंका को 50 रनों पर ही ढेर कर दिया. उसी समय अंजता मेंडिस का नाम सामने आया. जिन्होंने साल 2008 एशिया कप फाइनल में वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारों से सजी टीम इंडिया को 173 रनों पर ढेर कर डाला था. ठीक इसी तरह सिराज ने 15 साल बाद एशिया कप 2023 फाइनल में 6 विकेट चटकाने के साथ श्रीलंका से मिली पुरानी हार का बदला ले डाला है. अब सिराज और मेंडिस एशिया कप फाइनल मैच में 6-6 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


साल 2008 फाइनल में क्या हुआ था ?


साल 2008 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के कराची में खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत के लिए 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी आई. भारत को पहला झटका 36 रन के स्कोर पर चमिंडा वास ने दिया. जब गंभीर 6 रन बनाकर चलते बने. हालांकि सहवाग ने तेज गेंदबाजों की क्लास लगा रखी थी और 60 रन पर खेल रहे थे. इसी दौरान अंजता मेंडिस पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और टीम इंडिया की बल्लेबाजी को तबाह कर डाला. मेंडिस ने सहवाग (60 रन), सुरेश रैना (16 रन), युवराज सिंह (शून्य), रोहित शर्मा (तीन रन), इरफ़ान पठान (दो रन) और आरपी सिंह (शून्य) इन सबको पवेलियन की राह दिखाई. जिससे टीम इंडिया की पारी 173 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने 100 रन से खिताबी जीत दर्ज की थी. इस दौरान मेंडिस ने 8 ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

 

अब सिराज ने लिया बदला 


मेंडिस ने जिस तरह श्रीलंका के लिए भारत से 2008 का एशिया कप खिताब जीत लिया था. ठीक उसी तरह भारत के तेज गेंदबाज सिराज ने श्रीलंका के सात ओवर के स्पेल में एक मेडन सहित 21 रन देकर कोलंबो के मैदान में 6 विकेट चटकाए. जिसमें एक ओवर में ही उन्होंने चार विकेट ले डाले थे. सिराज के कहर से श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई और इशान किशन व शुभमन गिल ने ओपनिंग में ही 51 रन जोड़कर भारत को 10 विकेट से 263 गेंदों पहले वनडे की सबसे बड़ी जीत दिला डाली. ये भारत के लिए वनडे में गेंदों में मामले में सबसे बड़ी जीत है, जिसके साथ टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup Final Ind vs SL: श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर भारत 8वीं बार बना एशिया कप चैंपियन, 10 विकेट की जीत पर चढ़ा सिराज की सुनामी का रंग

Mohammed Siraj Wickets: विकेट के बाद अब मोहम्‍मद सिराज के रिकॉर्ड गिनिए, जो उन्‍होंने 7 ओवर में 6 विकेट लेकर तोड़ दिए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share