Virat Kohli ODI Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कहना है वनडे फॉर्मेट उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है. उनके हिसाब से इसमें खिलाड़ी की पूरी परीक्षा होती है. विराट कोहली माना कि उन्हें 50 ओवर क्रिकेट से लगाव है. आने वाले कुछ महीनों में भारत लगातार वनडे क्रिकेट खेलेगा. इसकी शुरुआत एशिया कप 2023 के साथ होगी फिर भारत में वर्ल्ड कप 2023 होना है. ये दोनों कोहली के लिए काफी अहम रहेंगे. माना जा सकता है कि वे शायद आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप खेले. भारत ने पिछले 10 साल से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कोहली इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे.
ADVERTISEMENT
कोहली ने एशिया कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वनडे में सफल होने के लिए तकनीकी चुनौतियों और रणनीतिक फैसला लेने के कौशल पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे वनडे क्रिकेट में खेलना पसंद है. मेरा मानना है कि वनडे क्रिकेट संभवतः एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें आपके खेल की संपूर्ण परीक्षा होती है. इसमें आपकी तकनीक, धैर्य, परिस्थितियों के अनुसार खेलने और खेल के विभिन्न चरणों में अलग-अलग तरह से खेलने के कौशल की परीक्षा होती है.’
कोहली ने कहा, ‘इसलिए मेरा मानना है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी परीक्षा लेता है और मुझे यह भी लगता है कि वनडे क्रिकेट ने मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मुझे चुनौतियां पसंद है और मैं अपनी टीम की जीत के लिए परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं. मैं हमेशा ऐसा करने का प्रयास करता हूं और जैसे मैंने कहा यह फॉर्मेट मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को परखने का लगातार मौका देता है और यही वजह है कि मैं वनडे क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ लेता हूं.’
46 वनडे शतक लगा चुके हैं कोहली
कोहली का 50 ओवरों के फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इसमें अभी तक 46 शतक लगाए हैं. इनमें से 26 शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. पिछले एक साल में उन्होंने फिर से रन बरसाना शुरू किया है. इस साल वनडे में दो शतक लगा चुके हैं और पूरी संभावना है कि यह आंकड़ा आने वाले तीन महीनों में बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज
Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड
KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी