Asian Games: पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलने का टूटा सपना, रोते हुए बाहर गईं खिलाड़ी, श्रीलंकाई टीम बनी विलेन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने एशियन गेम्‍स के फाइनल में श्रीलंका की टीम होगी. श्रीलंका ने पाकिस्‍तान को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Highlights:

श्रीलंका ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हरायाअब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनलभारत-पाकिस्‍तान फाइनल की टूटी उम्‍मीद

भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशियन गेम्‍स का फाइनल मुकाबला नहीं होगा. श्रीलंका की टीम ने पाकिस्‍तान का सपना तोड़ दिया. 2 बार की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पाकिस्‍तानी महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया . इसी के साथ  महिला क्रिकेट का खिताबी मुकाबला सोमवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम बांग्‍लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची थी. भारत की जीत के बाद हर कोई फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान की उम्‍मीद कर रहा था, मगर श्रीलंका ने ऐसा होने नहीं दिया. 

 

फाइनल का सपना टूटते ही पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों की आंखों में आंसू आ गए. पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल की बात करें तो पाकिस्‍तानी टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी, मगर बल्‍लेबाजों ने श्रीलंकाई अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 75 रन ही बना पाई. सबसे ज्‍यादा 16 रन शवाल जुल्फिकर ने बनाए. 6 बल्‍लेबाज तो दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए थे. श्रीलंकाई गेंदबाज प्रबोधनी ने 21 रन पर 3 विकेट लिए. कविशा ने 15 रन पर 2 विकेट लिए. 76 रन के टारगेट के जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 23 रन संजीवनी बनाए. 

 

भारत की भी बड़ी जीत

 

पहले सेमीफाइनल में भी भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी. भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश की टीम 17.5 ओवर में 51 रन  पर ऑलआउट हो गई. 5 बल्‍लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 12 रन निगार सुल्‍ताना ने बनाए. भारत की स्‍टार गेंदबाज पूजा वस्‍त्राकर ने 17 रन पर 4 विकेट लिए.  52 रन के लक्ष्‍य के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. जेमिमा रोड्रिग्‍स ने सबसे ज्‍यादा 20 रन बनाए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Asian Games : भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली गेंदबाज के पिता को बेटी से शिकायत, किस काम से नहीं थे खुश?

विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न
Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share