भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत का रैंकिंग में फायदा हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है और उसने टॉप पॉजीशन पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इससे सीरीज 2-1 से उसके नाम हो गई. साथ ही रैंकिंग में भी फायदा हो गया.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद भारत के पॉइंट्स में एक अंक का इजाफा हुआ. अब भारत के पास 268 पॉइंट है और वह टी20 क्रिकेट की नंबर वन टीम है. उसने दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड पर सात अंक की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के 261 अंक हैं. दिलचस्प बात है कि भारत को इंग्लैंड की हार से फायदा हुआ. पाकिस्तान ने कराची में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को तीन रन से हराया. इससे जहां भारत को फायदा क्योंकि इंग्लैंड को पॉइंट्स में नुकसान हुआ.
पाकिस्तान बन सकता है नंबर 2
भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका से तीन मैच की सीरीज खेलेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के साथ सात टी20 की सीरीज में बिजी है. इसके तहत चार मुकाबले हो चुके हैं और इंग्लैंड व पाकिस्तान 2-2 से बराबर हैं. पाकिस्तान की टीम अभी साउथ अफ्रीका के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दोनों के एक समान 258 अंक हैं. अगर पाकिस्तान बाकी बचे तीनों मैच में इंग्लैंड को हरा देता है तब वह दूसरे नंबर पर पहुंच सकता है. वहीं इंग्लैंड एक भी मैच जीत जाता है तो वह दूसरे नंबर पर ही रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया छठे पायदान पर
न्यूजीलैंड की टीम 252 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अपनी जमीन पर ट्राई सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक पॉइंट का नुकसान हुआ है और वह 250 अंक के साथ छठे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया अभी टी20 वर्ल्ड कप का विजेता है. साथ ही अगला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी वही कर रहा है. ऐसे में वह इस रैंकिंग से ऊपर उठकर फिर से खिताब जीतने की कोशिश करेगा.
ADVERTISEMENT