एशिया कप (Asia Cup) में भले ही टीम इंडिया (Team India) को हार मिली हो लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म में वापसी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सकरात्मक पक्ष रहा. पाकिस्तान और श्रीलंका से हार के बाद एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में अंतिम मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने शतकीय पारी खेली और 1020 दिनों बाद अपने करियर का 71वां शतक लगाया था. इसके बाद से कोहली की फॉर्म जारी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में उन्होंने 63 रनों की दमदार पारी भी खेली. इस तरह कोहली की फॉर्म को देखकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि उनका पावर गेम अब लौट आया है.
ADVERTISEMENT
मांजरेकर ने स्पोटर्स 18 के ‘स्पोटर्स ओवर द टॉप’ शो पर कहा, "एशिया कप के हर मैच से उन्होंने रन बनाए और सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है. मुझे लगता है कि पावरगेम लौट आया है. उसका अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है. एक समय था जब उसके रन बन रहे थे लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था. अब वह लौट रहा है.’’
मांजरेकर ने आगे कहा, "वह अच्छी गेंदों पर चौके छक्के लगा रहा है और यह आत्मविश्वास से आता है. यह ऐसा खिलाड़ी है जिसका आत्मविश्वास जबर्दस्त है और इसी से वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है लेकिन लंबे समय से रन नहीं बन रहे थे जिससे उसका आत्मविश्वास हिल गया था."
भुवनेश्वर को आराम की जरुरत
वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोनों गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए मांजरेकर ने आगे कहा, "भुवनेश्वर कुमार पर जरूरत से ज्यादा बोझ है और वह काफी क्रिकेट खेल रहा है. उसने सारे मैच खेले और इस सीरीज में भी. उसे ब्रेक की जरूरत है जिसके बाद वह तरोताजा होकर खेलता है. हर्षल पटेल की अपनी सीमाएं हैं. भारत को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए और विकल्प आजमाने चाहिए. मोहम्मद शमी भी एक विकल्प है."
ADVERTISEMENT