भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को आखिरी टी20 मुकाबले में मात देकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. जीत के बाद नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने युवा खिलाड़ियों के साथ कुछ ऐसा किया जो फैंस के दिल में उतर गया. सूर्यकुमार यादव ने हर पुराने कप्तान की प्रथा जारी रखी और ट्रॉफी को रिंकू सिंह (Rinku Singh) और जितेश शर्मा के हाथों में थमा दी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बनाए. सिर्फ श्रेयस अय्यर के बल्ले से ही अर्धशतक निकला.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप ने पलटा खेल
दबाव के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और मुकेश कुमार के 3 विकेट, रवि बिश्नोई के 2 विकेट की बदौलत अंत में टीम ने 6 रन से जीत हासिल कर ली. मैच का क्लाइमैक्स उस वक्त सामने आया जब भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह को गेंद दी गई. इस दौरान कंगारुओं को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. अर्शदीप ने इस ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन देकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.
सूर्य ने जीता दिल
ऑस्ट्रेलिया ने चेज की शुरुआत शानदार तरीके से की. ट्रेविस हेड और जोश फिलिप ने भारतीय गेंदबाजों को तंग किया. लेकिन मुकेश कुमार, अर्शदीप और रवि ने हार नहीं मानी और लगातार विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी. प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव साइड हो गए और रिंकू सिंह, जितेश शर्मा को ट्रॉफी उठाने का न्योता दिया.
बता दें कि टीम इंडिया में इस प्रथा की शुरुआत एमएस धोनी ने की थी. साल 2007 में धोनी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर युवा खिलाड़ियों के हाथों में इसे थमा दिया. वहीं इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इसे आगे जारी रखा. कमेंट्री में बैठे अभिषेक नायर भी इसे देख खुश हो गए और उन्होंने कहा कि, सूर्यकुमार यादव के जरिए इस प्रथा को देख काफी अच्छा लग रहा है. सूर्य ने जितेश और रिंकू को ट्रॉफी थमाई. मुझे लगता है कि वो अब सपोर्ट स्टाफ को भी बुलाएंगे.
ये भी पढ़ें :-