ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को जैसे ही मौका मिला, उन्होंने दमदार पारी से अपना नाम बना डाला. जितेश ने भारत के लिए चौथे टी20 मैच में मौका मिलते ही नंबर-6 पर आते हुए 19 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके से 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी से सबका दिल जीत लिया. इस दौरान जितेश ने एक शॉट सूर्यकुमार यादव की तरह लगाकर सिक्स जड़ डाला. जिसके बाद से जितेश का नाम चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में जितेश को लेकर उनके साथ घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विदर्भ के क्रिकेटर फैज फजल और रंजीत पराड़कर ने दिलचस्प खुलासा कर डाला है.
ADVERTISEMENT
विदर्भ की टीम के साथी फैज फजल जहां उसे सनकी बुलाते थे. वहीं रंजीत उसे आजाद पंक्षी कहा करते थे. क्योंकि वह कभी किसी की नहीं सुनता था और हमेशा अपने अंदाज से खेलता था. इन दोनों ने सहमती जताई कि विदर्भ का 'खड़ूस' ब्रांड क्रिकेट उसे कभी पिंजड़े में कैद नहीं कर सका.
जितेश किसी की नहीं सुनता
रंजीत ने जितेश को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वह एक आजाद पंक्षी है और उसे कैद नहीं किया जा सकता है. वह कभी भी कोच की बात नहीं सुनता था. हम हमेशा सॉलिड तकनीक के साथ चार दिवसीय क्रिकेट पर फोकस करते थे. V में खेलने की बात करते थे और साझेदारी को लंबी बनाने जैसी चीजों पर ध्यान देते थे. लेकिन वह हमेशा कहता था कि आपको रन चाहिए न मैं आपको 30 गेंदों में 50 रन बनाकर दिखा दूंगा. लेकिन रन बनाने का तरीका उसका होता था. जिसके चलते कुछ उसे बैक करते थे और कुछ उसे नहीं करते थे. लेकिन वह खुद को इस तरह से बेहतर बनाता चला गया.
फैज फजल ने बताया बेस्ट विकेटकीपर
वहीं फैज फजल ने कहा कि वह पूरी तरह से सनकी और रॉ खिलाड़ी है. वो एक विचित्र लड़का है लेकिन हमेशा बहुत प्रतिभाशाली था. सफेद गेंद क्रिकेट में हमेशा से वह अच्छा था और जब चाहे तब छक्का लगा सकता है. मेरी नजर में वह इस समय भारतीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर भी है.
सूर्यकुमार यादव की तरह करना चाहते हैं बैटिंग
एशियन गेम्स 2023 वाली टी20 टीम इंडिया के साथ चीन जाने से पहले जितेश ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के तमाम वीडियो देखें. जितेश को हमेशा से सूर्यकुमार यादव की बैटिंग काफी पसंद है. इसलिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव के स्क्वैर लेग और फाइन लेग के ऊपर से छक्के मारने वाले शॉट की करीब एक सप्ताह तक प्रैक्टिस करते रहे. इसकी जानकारी जितेश ने खुद दी थी. जिसका नजारा जितेश ने चौथे टी20 में भी दिखाया. आईपीएल 2022 में जितेश ने पंजाब किंग्स से खेलते हुए 12 पारियों में 234 रन जबकि उसके बाद 2023 सीजन के 14 मैचों में उन्होंने 309 रन बनाए थे. इसके बाद जितेश शर्मा को टी20 टीम इंडिया में जगह मिली. अगर उनका ऐसा खेल जारी रहा तो अगले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह एक्स-फैक्टर बन सकते हैं. 30 साल के जितेश अभी तक भारत के लिए चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में की दो पारियों में कुल 40 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-