भारत के उभरते हुए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में गायकवाड़ विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है जबकि आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. विराट कोहली के पास एक भारतीय बल्लेबाज के रूप में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. पूर्व कप्तान ने साल 2021 में 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 231 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ को बनाने हैं सिर्फ 19 रन
वहीं अगर हम ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो गायकवाड़ के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में चल रही टी20 सीरीज में 4 मैचों में कुल 213 रन हो चुके हैं. ऐसे में विराट कोहली को पछाड़ने के लिए गायकवाड़ को आखिरी टी20 मुकाबले में सिर्फ 19 रन और बनाने हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2020 में 5 मैचों में कुल 224 रन ठोके थे. इस रिकॉर्ड को गायकवाड़ पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं.
वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें तो मेन इन ब्लू ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और टीम आखिरी मुकाबला भी जीतने की कगार पर है. चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड के पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ था क्योंकि भारत ने 20 रन से मुकाबले पर कब्जा लिया था. मैच के हीरो रिंकू सिंह रहे थे जिन्होंने 29 गेंद पर 46 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे. इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी. अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवरों में कुल 16 रन दिए थे और ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट किया था. अक्षर को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें:-