बड़ी खबर: विराट कोहली से 23 पारियां कम खेलकर बाबर आजम ने बनाया शतकों का जबरदस्‍त वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

बाबर आजम ने दूसरे वनडे में इस प्रारूप में सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया. यहां तक कि बाबर ने विराट कोहली से 23 पारियां कम खेलकर ही ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) फिलहाल जबरदस्‍त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बाबर ने दो बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए. पहले वनडे में बाबर सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और विव रिचडर्स जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़कर हाशिम अमला के बाद दूसरे स्‍थान पर काबिज हो गए. वहीं अब बृहस्‍पतिवार को खेले गए दूसरे वनडे में उन्‍होंने इस प्रारूप में सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया. यहां तक कि बाबर ने विराट कोहली से 23 पारियां कम खेलकर ही ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

 

बाबर ने 83वीं पारी में जड़ा 15वां शतक 
दरअसल, दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 348 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्‍तान ने इमाम उल हक और बाबर आजम के शतकों की बदौलत 49 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. बाबर ने मैच में 83 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 114 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में ये बाबर का 15वां शतक था. 27 साल के बाबर ने सिर्फ 83 पारियों में 15 शतक अपने खाते में दर्ज कर लिए. उन्‍होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज हाशिम अमला को पीछे छोड़ा. बाबर से पहले ये कीर्तिमान अमला के नाम था जिन्‍होंने अपने करियर की 86वीं पारी में 15वां वनडे शतक ठोकने की उपलब्धि हासिल कर ली थी.

 

विराट कोहली तीसरे नंबर पर 
जहां तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली की बात है तो विराट ने 106वीं पारी में 15वां शतक लगाया था. कोहली इस मामले में अब बाबर आजम और हाशिम अमला के बाद तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 108 पारियों में 15वां शतक लगाया था. पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 2 अपैल को लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share