विराट कोहली के लिए पड़ोसी मुल्‍क से आई फरमाइश, 'हम आपका 71वां शतक पाकिस्‍तान में चाहते हैं'

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व क्रिकेट में एक बड़ा नाम बने हुए हैं. मोहाली (Mohali) के मैदान पर भारत और श्रीलंका (Srilanka) के बीच जैसे ही पहले टेस्ट की शुरुआत हुई 33 साल का ये क्रिकेटर 100 टेस्ट (100 Test) खेलने वाले क्लब में शामिल हो गया. विराट कोहली अब 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं. पहले टेस्ट में कोहली ने 76 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि वो एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए. इस तरह, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने दो साल के लंबे सूखे को भी समाप्त नहीं कर सके. कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार जारी है क्योंकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कई मौकों पर पचास रन का आंकड़ा पार करने के बावजूद शतक नहीं जड़ पाया.


शतक का इंतजार

क्रिकेट बिरादरी को अभी भी कोहली के शतक का इंतजार है. भारतीय फैंस इस शतक की उम्मीद लगाएं हैं वहीं पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भी कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख अब भारतीय फैंस के भी खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों टीमों के बीच चल रहे पहले टेस्ट में कैमरामैन ने ऐसे दो फैंस की तस्वीरें दिखाईं जिनमें से एक में विराट कोहली के लिए एक स्पेशल मैसेज था. एक बैनर में साफ लिखा था कि पाकिस्तान के फैंस चाहते हैं कि आप पाकिस्तान में ही अपना 71वां शतक जड़े. वहीं दूसरी तरफ एक और बैनर में लिखा था कि, सबसे बड़ा मैच, 23 अक्टूबर 2022, पाकिस्तान और भारत टी20 वर्ल्ड कप, रोहित और शाहीन के बीच मुकाबला.


पीएसएल में भी विराट के लिए दिख चुका है समर्थन

बता दें कि पीएसएल में भी फैंस के बीच विराट के लिए क्रेज दिख चुका है. इसी साल एक फैन ने हाथ में बैनर पकड़ा था जिमसें लिखा था कि, फैंस चाहते हैं कि कोहली पाकिस्तान में खेलें और शतक जडें. एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोहली के 71वें शतक का इंतजार कर रही है तो वहीं ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट में क्या ऐसा हो सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share