न्यूजीलैंड का पूर्व कप्तान कंगारुओं को सिखाएगा फिरकी के गुर, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए मिली अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब वनडे सीरीज की बारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब वनडे सीरीज की बारी है. ऐसे में कंगारुओं ने बड़ा बदलाव किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्पिन सलाहकार बनाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोचिंग सेटअप में विटोरी को शामिल करने पर इस खबर की पुष्टि की और कहा कि 43 साल के विटोरी को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में विटोरी मेलबर्न में मौजूद व्हाइट गेंद स्क्वॉड के साथ इसकी शुरुआत करेंगे. विरोटी इससे पहले साल 2019 से 2021 तक बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार थे.


बता दें कि, विटोरी उस दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जब टीम साल 2017 में भारत के दौरे पर थी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फवाद अहमद को टीम का सलाहकार बनाया था. विटोरी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 362 टेस्ट विकेट, 305 वनडे विकेट और 38 टी20 विकेट अपने नाम किए हैं. शॉर्ट फॉर्मेट में उन्हें कोचिंग का भी अनुभव है. विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो और बर्बाडोस रॉयल्स को भी कोचिंग दे चुके हैं.


ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जहां दोनों टीमें इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में टकराएंगी. बता दें कि अब तक खेले गए दोनों यानी की रावलपिंडी और कराची मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. तीसरा और फाइनल मुकाबला सीरीज का डिसाइडर साबित हो सकता है.


लाहौर में खेली जाएगी वनडे सीरीज

इससे पहले कहा जा रहा था कि दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज रावलपिंडी में होगी लेकिन अब इसे शिफ्ट कर लाहौर कर दिया गया है. पाकिस्तान की राजनीति में चल रही हलचल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. आखिरी फैसला दोनों बोर्ड के जरिए लिया जाएगा क्योंकि सरकार यहां बीच में नहीं आ सकती है. तीन वनडे मैचों की सीरीज 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को होगी जबकि इकलौता टी20 5 अप्रैल को खेला जाएगा. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share