PAK vs AUS : 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को उसी के घर में धोया, 15वें दिन निकला नतीजा

24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कदम रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई (Pakistan vs Australia) टीम ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में 115 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। 24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कदम रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई (Pakistan vs Australia) टीम ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में 115 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. इस तरह साल 1980 में पहली बार पाकिस्तान का दौरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पिछले 42 सालों में दूसरी बार पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने साल 1998 के पाकिस्तान दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में उसे 1-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतिम टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और 351 रनों के लक्ष्य में पाकिस्तान की दूसरी पारी को 235 रनों पर समेट कर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाहौर में सबसे अधिक कप्तान पैट कमिंस ने 8 विकेट लिए तो दूसरी पारी में नाथन लियोन ने अपनी फिरकी पर भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को नचा कर 5 विकेट हॉल लिया. इस तरह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के कारण 12 मार्च से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के साथ इस जंग के 15वें दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैदान मार लिया.


पाकिस्तान 278 रन था पीछे 

लाहौर टेस्ट की बात करें तो अंतिम दिन पाकिस्तान को जीत के लिए जहां 278 रन तो ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट चटकाने थे. तीसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 73 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैदान में उतरते ही अंतिम दिन के 5वें और पाकिस्तान की पारी के 31वें ओवर में अब्दुल्ला शफीक (27) को चलता करके कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. 


लियोन ने दूसरी पारी में जड़ा पंजा

ऐसे में पहली सफलता हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रुके नहीं और नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 36 ओवर गेंदबाजी करके पंजा जड़ा यानि 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. लियोन ने एक तरह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी के होश उड़ा दिए और उनके टॉप बल्लेबाज इमाम उल हक़ (70), अजहर अली (17) और कप्तान बाबर आजम (55) को भी चलता करके उन्हें हारने पर मजबूर कर दिया. लियोन के अलावा पहली पारी में पांच विकेट हॉल लेने वाले कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए और इस तरह उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए. जिससे पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 235 पर ऑल आउट हो गई और उसे 115 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.


ख्वाजा के शतक के बाद घोषित की पारी 

इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाबाद 104 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. डेविड वॉर्नर ने लंच से एक ओवर पहले शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 91 गेंदों पर 51 रन बनाए. वार्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. ख्वाजा ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन (36) के साथ भी 65 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ख्वाजा का शतक पूरा होने के बाद पारी समाप्त घोषित करने का साहसिक फैसला किया. ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां और वर्तमान सीरीज का दूसरा शतक पूरा किया. कराची में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 160 रन बनाने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 178 गेंदें खेली और आठ चौके लगाए.


पहली पारी में 268 रन पर सिमटा पाकिस्तान 

पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट 20 रन के अंदर गंवा दिये थे और उसकी पूरी टीम 268 रन पर आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाये थे और इस तरह से उसने 123 रन की बढ़त हासिल की थी. इस सीरीज के पहले दोनों मैच ड्रॉ रहे थे. पहले दोनों मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा था. लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट हॉल तो मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लेकर मैच को नतीजे की तरफ मोड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में भी उस्मान ख्वाजा ने सबसे अधिक 91 रनों की पारी खेली थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share