PAK vs AUS : पाकिस्तान में सबसे विशाल 348 रन का स्कोर बनाकर भी हारा ऑस्ट्रेलिया, बाबर-इमाम ने शतकों से दिलाई जीत

लाहौर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam ) और इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने ऐसा हल्ला बोला कि पाकिस्तान की सरजमीं पर सबसे विशाल स्कोर बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं दर्ज सका.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लाहौर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam ) और इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने ऐसा हल्ला बोला कि पाकिस्तान की सरजमीं पर सबसे विशाल स्कोर बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं दर्ज सका. ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) के पाकिस्तान में बनाये गए अभी तक के सबसे विशाल 349 रनों के लक्ष्य को पाकिस्ताननी बल्लेबाजों ने बौना बना दिया और बाबर व इमाम के शतकों से पाकिस्तान 6 गेंद पहले ही 4 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर चेस करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली. इस तरह तीन वनडे मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. जिसका अंतिम मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा. 

 

पाकिस्तान की दमदार शुरुआत 

गौरतलब है कि 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ और फखर जमां ने शानदार शुरुआत दिलाई और ओपनिंग में दोनों के बीच 118 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. ऐसे में फखर (67) पारी के 19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर चलते बने. इस तरह दमदार शुरुआत का पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने फायदा उठाया और पिछले मैच में वनडे करियर के 4 हजार रन पूरे करने के साथ उन्होंने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. बाबर के साथ इमाम ने भी अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी हुई और मैच यहीं से ऑस्ट्रेलिया की गिरफ्त से निकल गया. 

 

बाबर-इमाम के शतक से पाकिस्तान का सबसे बड़ा चेस 

97 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 106 रन की पारी खेलने वाले इमाम ने अपने वनडे करियर के 47वें मैच में 8वां शतक जड़ा. हालांकि इमाम के जाने के बाद भी बाबर क्रीज पर बने रहे और 83 गेंदों में 114 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. जिससे बाबर ने अपने करियर का 15वां शतक जमाया. इन दोनों के शतकों के बाद मोहम्मद रिजवान (23) और अंत में खुशदिल शाह (27) और इफ्तिकार अहमद (11) ने पाकिस्तान को आसानी से जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक दो विकेट लेग स्पिनर एडम जैम्पा ही ले सके. इस तरह पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेस कर डाला.  

 

बेन मैकडर्मोट ने जड़ा करियर का पहला शतक 

बेन मैकडर्मोट के करियर के पहले शतक और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की तीसरी ही गेंद पर कप्तान आरोन फिंच (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें अफरीदी ने एलबीडबल्यू किया.

 

162 रन की हुई साझेदारी 

ऐसे में एक रन पर पहला विकेट गिरने के बाद हेड और मैकडर्मोट ने इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों को 24 ओवर तक सफलता से महरूम रखा और इस दौरान तेजी से रन जुटाए. अपना चौथा वनडे खेल रहे मैकडर्मोट ने 108 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेलने के अलावा हेड ने 70 गेंद में 89 रन के दौरान छह चौके और पांच छक्के जड़े, जिससे इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई. ऐसे में हेड के आउट होने के बाद मैकडर्मोट और लाबुशेन ने रन गति बरकरार रखी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. मैकडर्मोट ने खुशदिल शाह पर छक्के के साथ 102 गेंद में करियर का पहला शतक पूरा किया. 

 

लाबुशेन ने भी जड़ी फिफ्टी 

इस तरह शतक पूरा करने के बाद मैकडर्मोट हालांकि जल्द ही मोहम्मद वसीम का पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शिकार बने. उन्होंने फुलटॉस पर हारिस राउफ को कैच थमाया. मैकडर्मोट के जाने के बाद लाबुशेन (59 रन) भी अर्धशतक पूरा करने के बाद खुशदिल की गेंद पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 49 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. 

 

पाकिस्तान में बनाया सबसे बड़ा स्कोर 

इसके बाद स्टोइनिस (49 रन) और सीन एबट (16 गेंद में 28 रन) ने टीम का स्कोर 350 रन के करीब पहुंचाया. स्टोइनिस ने 33 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ ही कराची में नवंबर 1998 में अपने पिछले दौरे पर सर्वाधिक आठ विकेट पर 324 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 63 रन देकर चार विकेट चटकाए. मोहम्मद वसीम ने भी 56 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share