PAK vs AUS: कोच निकला पॉजिटिव, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कंगारुओं के कैंप में आया कोरोना

सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार वह कम से कम पांच दिन तक अलग थलग रहेंगे और दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे.’

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कोविड-19 के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘‘टीम के मेडिकल स्टाफ ने फवाद के होटल पहुंचने पर सुनिश्चित किया कि उन्हें अलग थलग कर दिया जाये. उनमें हल्के लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया.’’


नेगेटिव आने के बाद ही जुड़ेंगे टीम के साथ

बयान के अनुसार, ‘‘सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार वह कम से कम पांच दिन तक अलग थलग रहेंगे और दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे.’’ बुधवार को कराये गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बाकी सभी खिलाड़ियों का टेस्ट नेगेटिव आया है. फवाद का जन्म पाकिस्तान में हुआ है और वो अब तक ऑस्ट्रेलिया के तीन वनडे और दो टी20 खेल चुके हैं. वो हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

फवाद जैसे ही होटल पहुंचे उनका टेस्ट किया गया जहां अंत में पाया गया कि वो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि पिछले साल भी पीएसएल के दौरान फवाद कोविड पॉजिटिव निकले थे. इसी साल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी कोविड पॉजिटिव निकल चुके हैं और वो पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. 


दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट रावलपींडि में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 24 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.



    यह न्यूज़ भी देखें

    Share