PAK vs AUS: लाहौर टेस्ट के दौरान अंपायर से भिड़े डेविड वॉर्नर, कहा- पहले रूलबुक दिखाओ तब खेलूंगा आगे

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंपायरों की रुकावट से बिल्कुल खुश नहीं दिखे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंपायरों की रुकावट से बिल्कुल खुश नहीं दिखे. वॉर्नर को अंपायरों (Umpire) ने साफ कहा कि, वो पिच के साइड से दौड़ें. यह घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दूसरी पारी के 21वें ओवर में हुई जब वार्नर अपनी क्रीज से थोड़ा बाहर बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों मैदानी अंपायर अलीम डार और अहसान रजा उनके पास गए और उन्हें पिच के सेंटर पर चलने से मना करने लगे. लेकिन 35 साल के वॉर्नर यहां अंपायरों से बिल्कुल खुश नहीं दिखे और साफतौर पर कहा कि, वह बिल्कुल भी कुछ गलत नहीं कर रहे थे. लेकिन इसके बाद अपायरों और वॉर्नर में बहस शुरू हो गई.


कुछ समय के लिए रुका खेल

डेविड वॉर्नर ने बहस के दौरान अंपायरों से कहा कि, वो क्रीज के बाहर निकलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्टम्प माइक में साफ सुना गया जहां वॉर्नर कह रहे थे कि, क्या तुम चाहते हो कि मैं इस तरह से शॉट खेलूं. इस दौरान उन्होंने विकेट की तरफ इशारा किया था. अंपायर रजा ने जवाब दिया "हां, आपको हिलना होगा." इसके बाद अंपायर राजा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, हां, आपको हटना होगा. जिसके बाद वॉर्नर ने कहा कि, मुझे रूल बुक में दिखाओ कि मुझे क्या करना है. मैं तब तक खेल शुरू नहीं करूंगा जब तक आप मुझे नहीं दिखाएंगे.” हालांकि कुछ देर खेल रुकने के बाद वापस शुरू हो गया.


वॉर्नर और ख्वाजा के बीच हुइ 96 रन की साझेदारी

वॉर्नर ने यहां उस्मान ख्वाजा के साथ 96 रन की साझेदारी की. वॉर्नर ने जहां दमदार अर्धशतक जड़ा और 51 रन बनाए, वहीं ख्वाजा ने एक और शतक अपने नाम किया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए और पारी घोषित की. यहां पाकिस्तान को अंत में जीत के लिे 351 रन का लक्ष्य मिला. दिन के अंत में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 73 रन बना लिए हैं. अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक के बीच 50 रन की साझेदारी हुई है. पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 278 रन बनाने होंगे.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share