नई दिल्ली। उस्मान ख्वाजा (97) (Usman Khawaja) और डेविड वार्नर (68) (David Warner) के आक्रामक अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अच्छी शुरूआत कर स्टंप तक पहली पारी में दो विकेट पर 271 रन बना लिये. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली पारी चार विकेट पर 476 रन पर घोषित की थी. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 205 रन से पीछे चल रही है. दिन का खेल समाप्त होने तक मार्नस लाबुशेन भी आक्रामक अर्धशतक जड़ चुके थे और 69 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. हालांकि खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा और दिन का खेल 21 ओवर पहले खत्म कर दिया गया. लाबुशेन के साथ दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 24 रन बना चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ख्वाजा का शानदार फॉर्म जारी
पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा (15 चौके) और वार्नर (12 चौके) ने पहले विकेट के लिये 156 रन की भागीदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत कराई. ख्वाजा को इस दौरान कई जीवनदान मिले और उन्होंने इनका पूरा फायदा उठाया. हालांकि वह अपने जन्मस्थल पर अपने शतक से तीन रन से चूक गये. इन दोनों बायें हाथ के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के गेंदबाजों से कोई परेशानी नहीं हुई, जिससे दोनों ने मिलकर पहले सत्र में 23 बाउंड्री लगाईं. लंच के बाद के सत्र में साजिद खान ने वार्नर को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया जिससे पहले विकेट के लिये शतकीय भागीदारी भी समाप्त हुई. फिर बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली ने ख्वाजा को अपना शिकार बनाया. दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लाबुशेन और उप कप्तान स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी. लाबुशेन अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ बार गेंद सीमारेखा के पार करा चुके हैं.
शतक से चूकने के बाद ख्वाजा हुए निराश
शतक से चूकने के बाद ख्वाजा ने कहा कि, यह थोड़ा निराशाजनक है, मैं रावलपिंडी-इस्लामाबाद में यहां 100 करना चाहता था, क्योंकि मैं यहीं बड़ा हुआ और अपने परिवार से इसके बारे में बहुत कुछ सुना है. मुझे बहुत मजा आ रहा था. मुझे खेलने में मजा आ रहा था और जब आप इसे अलग तरीके से देखते हैं तो मैं कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी नहीं था, इसलिए मैं यहां आकर बहुत आभारी हूं और खुश हूं कि मैंने अंत में टीम में योगदान दिया.
वॉर्नर के साथ शाहीन- नसीम के बीच दिखी जंग
मैच में यहां डेविड वॉर्नर का पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ जंग भी देखने को मिला. इसमें शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन अंत में वॉर्नर ने अपने चेहरे में मुस्कान रखी. दरअसल दोनों ही गेंदबाजों ने वॉर्नर के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंद डाली लेकिन वॉर्नर ने इन गेंदों पर बेहतरीन ड्राइव खेली.
ADVERTISEMENT










