PAK vs AUS : बाबर के 66 पर भारी पड़े फिंच के 55 रन, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट की जीत से किया पाकिस्तान दौरे का अंत

24 साल बाद पहली बार पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाल मचा डाला. पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दौरे पर खेली गई एक मात्र टी20 मैच में जीत हासिल करके दौरे का अंत किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

24 साल बाद पहली बार पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाल मचा डाला. पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दौरे पर खेले गए एक मात्र टी20 मैच में जीत हासिल करके दौरे का अंत किया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान के लाहौर में खेल गए एकमात्र टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच (55) की अर्धशतकीय पारी के चलते 163 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे का जीत से अंत किया और अब सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में शामिल किया गया है वह सीधे पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होंगे. 

 

फिंच ने खेली मैच जिताऊ पारी 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को तीन विकेट रहते हासिल कर डाला. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच से 45 गेंदों पर 55 रनों की पारी के दौरान 6 चौके जड़े. फिंच के बाद अंत में बेन मैकडरमोट 22 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि फिंच के अलावा बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हालांकि कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनके अलावा ट्रेविस हेड ही सबसे साधिक 26 रन बना सके. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट मोहम्मद वासिम, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर ही ले सके. 

 

बाबर की पारी पर फिरा पानी 

मैच में इससे पहले पकिस्तान कप्तान बाबर आजम का बल्ला फिर से गरजा और तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने के बाद इस मैच में भी फिफ्टी जड़ी और 46 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली. जिस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. हालंकि बाबर आजम की पारी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी और कप्तान फिंच के आगे उनकी इस पारी पर पानी फिर गया. पाकिस्तान के लिए भी बाबर के आलावा बाकी बल्लेबाज नहीं चले और बाबर के बाद खुशदिल शाह ही 24 रन बना सके. इस तरह बाबर और खुशदिल की पारी से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share