PAK vs AUS : पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर आतंकवाद का खतरा, 193 किमी दूर बम धमाके से 30 की मौत

24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान (Australia Tour of Pakistan) दौरे पर है और 4 मार्च से ही पहला टेस्ट रावलपिंडी (Rawalpindi) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है..

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। 4 मार्च का दिन खेलों की गतिविधियों के लिए काफी बड़ा दिन रहा. इस दिन जहां भारत में डेविस कप और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) का भी आगाज हुआ. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के लिए यह काला दिन बन गया है. क्योंकि 24 साल बाद जैसे-तैसे आतंकवाद को दरकिनार कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान (Australia Tour of Pakistan) दौरे पर गई थी और 4 मार्च से ही पहला टेस्ट रावलपिंडी (Rawalpindi) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी बीच स्टेडियम ने 193 किलोमीटर दूर पेशावर (Peshawar Bomb Blast) के पास भीषण बम धमाका हुआ और 30 लोगों की मौत भी हुई. जिससे अब ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर आतंकवाद के काले बादल मंडराने लगे हैं. 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है बड़ा फैसला 

दरअसल, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही स्टेडियम से करीब 193 किलोमीटर दूर पेशावर इलाके में भीषण बम धमाका हुआ. जिससे करीब 50 लोगो की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में सुरक्षा हवाले को देखते हुए अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बम धमाके के बाद बड़ा फैसला भी ले सकता है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरे रद्द भी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. 


1998 के बाद पहले बार पाकिस्तान में हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान जाने से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे टीमों ने पाकिस्तान दौरे पर सुरक्षा कारणों से खेलने से मना कर दिया था. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए राष्ट्रपति और प्रधामंत्री के स्तर की सुरक्षा व्यवस्था कायम कर रखी है. जिसके मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट मैच खेल रही है. 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि इसके बाद वनडे रो एक मात्र टी20 मैच भी खेलेगी. 


ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम :-


4-8 मार्च : पहला टेस्ट, रावलपिंडी


12-16 मार्च : दूसरा टेस्ट, कराची


21-25 मार्च : तीसरा टेस्ट, लाहौर


29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी


31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी


2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी


5 अप्रैल: केवल T20I, रावलपिंडी


 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर. स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ.

 

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम:- एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ , मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share