नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके चलते इन दोनों देशों के बीच की सीरीज का नामकरण किया गया है और नयी ट्रॉफी दो महान लेग स्पिनरों - ऑस्ट्रेलिया के रिकी बेनॉ (Richie Benaud) और पाकिस्तान के अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) - के नाम को जोड़कर इसे बेनॉ-कादिर ट्रॉफी का नाम दिया गया है. ऐसे में बेनॉ-कादिर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करना है.
ADVERTISEMENT
क्लीन स्वीप होगा टारगेट
लियोन ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच से दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन मैं यह सोचकर इस टेस्ट सीरीज में उतर रहा हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके इसमें 3-0 से जीत दर्ज करेंगे. हमने 2019 से विदेशों में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. हम यहां काफी युवा टेस्ट टीम लेकर आए हैं और हम घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके यहां आए हैं. ’’
तीन प्रैक्टिस सेशन ही मिलेंगे
ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को यहां पहुंची और उसे पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के लिए केवल तीन प्रैक्टिस सेशन ही मिलेंगे. उसे 22 दिन के अंदर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और एक टी20 मैच खेले जाएंगे.
इस कारण ट्रॉफी का नाम पड़ा बेनॉ-कादिर
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल में पाकिस्तान में पहली क्रिकेट टेस्ट सीरीज की शुरूआत बेनॉ-कादिर ट्रॉफी के लिए खेलकर करेगी. बेनो की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने 1959 में पाकिस्तान में अपनी शुरूआती सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने बाद वह काफी मशहूर टीवी कमेंटेटर बन गए थे. कादिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 45 विकेट झटके थे. बेनो की पत्नी डाफने ने पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं अब्दुल कादिर के साथ रिकी के नाम की मंजूरी इस ट्रॉफी के लिए देकर काफी खुश हूं. रिकी अब्दुल का बहुत सम्मान करते थे और दोनों ही लेग स्पिनर थे, यह अच्छा जुड़ाव है.’’ दोनों टीमों के कप्तान पैट कमिंस और बाबर आजम ने सीरीज के शुरूआती टेस्ट से दो दिन पहले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण किया.
ADVERTISEMENT










