पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज की पिच पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) फजीहत का सामना कर रहा है. कई पूर्व क्रिकेटर्स पहले टेस्ट और दूसरे टेस्ट की पिच को बकवास बता चुके हैं. वहीं कई पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) पर भी सवाल उठा रहे हैं. रावलपिंडी की पिच पर खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ निकला, जहां पाकिस्तान ने 400 से ज्यादा रन बनाए थे वहीं दूसरे टेस्ट यानी की कराची टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस तरह से सीरीज की ये पिच सिर्फ बल्लेबाजों की ही मदद कर रही है.
ADVERTISEMENT
रिजल्ट मिलने वाली पिच बनाओ
सोमवार को एक इवेंट में अकरम ने कहा कि, मैं शायद ही दोनों मैच देख पा रहा हूं. मुझे पहली दो गेंदें देखकर ही पता चल गया था कि ये टेस्ट मैच ड्रॉ होने वाला है. अकरम ने आगे कहा कि, हमारे समय में ये काफी निर्भर करता था कि कप्तान क्या चाहता है. इन दो टेस्ट मैचों को मैं देखना चाहता था लेकिन मैंने नहीं देखा. जब इमरान खान हमारी टीम के कप्तान हुआ करते थे और जब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान आती थी तब हम धीमी पिच बनाया करते थे. अकरम ने कहा कि, पिचों को इस तरह से बनाना चाहिए जिससे स्पिन में भी मदद मिले. हम धीमी पिच बनाते थे तो हमें नतीजे मिलते थे.
पिच बनाने वाले पर उठाए सवाल
अकरम ने कहा कि, धीमी पिच बनाने का भी एक तरीका होता है. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको बीच में कम रोल करना होता है और फ्रंट फुट को थोड़ा ड्राई रखना होता है. इससे पहले दिन से ही गेंद घूमनी शुरू हो जाती है. अगर आप धीमी पिच बनवाना चाहते हैं तो आपको टर्न रखना होगा जिससे रिजल्ट आ सके. जो भी पिच बना रहा है वो काफी बोरिंग है.
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स इंजमाम उल हक, शाहीद अफरीदी और मोहम्मद हफीज लगातार पीसीबी और रमीज राजा पर पिच को लेकर हमला बोल रहे हैं. पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि, एक ड्रॉ टेस्ट कभी भी टेस्ट क्रिकेट का अच्छा प्रचार नहीं करता है. हमें पता है कि, 5 दिनों के टेस्ट मैच में आपको नतीजा चाहिए होता है. लेकिन मैं यहां कुछ चीजें साफ करना चाहता हूं. हमें पिच पर काम करने की जरूरत है. लेकिन जब मैंने सितंबर में चार्ज लिया था तब सीजन चल ही रहा था. ऑफ सीजन में हम ऑस्ट्रेलिया से यहां मिट्टी लेकर आए और फिर हमने कुछ एक्सेपरिमेंट किया. ऐसे में एक बार सीरीज खत्म होने के बाद हम 50-60 बार पिच पर काम करेंगे.
ADVERTISEMENT










